ए. आर. रहमान की बेटी ख़ातिज़ा रहमान के आवाज की मुरीद लोग, मिल चुका है कई अवार्ड

भारत में अपनी पहली फ़िल्म ‘रोज़ा’ से लोगों के दिलों पर संगीत का जादू चलाने वाले ए. आर. रहमान को आज कौन नहीं जानता। कोई उन्हें ‘संगीत का जादूगर’ कहता है तो कोई उन्हें ‘पूरब के मोजार्ट’ कहकर बुलाता है। ए. आर. रहमान ने पूरी दुनिया मे अपने संगीत का जादू बिखेरकर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। लेकिन क्या आपको पता है कि ए. आर. रहमान की बेटी ख़ातिज़ा रहमान भी उन्हीं के नक़्शे कदम पर चल रही हैं और किसी भी मामले में अपने अब्बा हुजूर से कम नहीं हैं।

दुबई एक्सपो 2020 में दिया था शानदार परफॉर्मेंस

Khatiza Rehman

ख़ातिज़ा रहमान में उनके पिता की ही तरह संगीत के प्रति लगन और दुर्लभ कला दिखाई देती है। इसका सबूत उन्होंने
दुबई एक्सपो 2020 के परफॉर्मेंस के दौरान दिया था । इस परफॉर्मेंस में ख़ातिज़ा ने इस कदर जान डाली थी कि लोग उनके मखमली आवाज़ के दीवाने हो गए थे और आज तक उनकी आवाज की जादूगरी से निकल नहीं पाएं हैं। इस परफॉर्मेंस के जरिये ख़ातिज़ा ने पूरी दुनिया को यह बतला दिया था कि वो अपने पिता की विरासत संभालने के लिए तैयार हैं।

मिल चुका है बेस्ट एनिमेशन म्यूजिक वीडियो अवार्ड

Khatiza Rehman

दुबई एक्सपो 2020 में 24 साल की ख़ातिज़ा ने फिरदौस ऑर्केस्ट्रा के साथ अपने डेब्यू ‘फरिश्तों’ पर परफॉर्म किया था, जिसके बाद लोग उनकी आवाज के दीवाने हो गए थे। बता दें कि इस गाने को ए. आर. रहमान ने ही कंपोज किया था और इस शेयर यूट्यूब पर शेयर भी किया था।

ख़ातिज़ा रहमान

मालूम हो कि ‘फरिश्तों’ के लिए ख़ातिज़ा को इंटरनेशनल साउंड फ्यूचर अवॉर्ड में बेस्ट एनिमेशन म्यूजिक वीडियो का अवॉर्ड भी मिल चुका है। बता दें कि ख़ातिज़ा रहमान का यह अल्बु पिछले साल 25 अक्टूबर को रिलीज हुआ था और इसके बोल मुन्ना शौकत अली ने लिखे थे और अबतक इस गाने को कई अवार्ड्स मिल चुके हैं।