देशी अंदाज मे सहरसा के डीएम कौशल कुमार और एसपी लिपि सिंह ट्रैक्टर पर सवार हो निकले फील्ड

बुधवार को सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शान्तिपुर्वक संपन्न हुआ। चुनाव के दौरान प्रशासनिक चुस्ती देखने को मिली। प्रशासन की चौकसी से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान सहरसा के डीएम कौशल कुमार और एसपी लिपि सिंह ने खुद सिमरी बख्तियारपुर के विभिन्न बुथो पर जाकर सारी तैयारियों का जायजा लिया। और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

सहरसा के डीएम कौशल कुमार और एसपी लिपि सिंह ट्रैक्टर पर सवार

डीएम और एसपी घोघसम घाट पहुंचे, जहां SDRF की नाव लगी थी, पर सवार होकर एसपी और डीएम ने पूर्वी कोसी तट बंध के अंदर जाकर विभिन्न बुथो का निरीक्षण किया। डीएम के द्वारा बताया गया कि चुनाव के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है, बायोमैट्रिक अटेंडेंस की वजह से फर्जी मतदान जैसी घटनाओं पर रोक लगी है।

सहरसा के डीएम कौशल कुमार और एसपी लिपि सिंह ट्रैक्टर पर सवार

वहीं एसपी लिपि सिंह ने कहा कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर बड़ी संख्या मे पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी, उन्होंने यह भी कहा कि सभी बूथों पर निष्पक्ष मतदान् संपन्न हुआ, सुबह से शाम तक पुलिस बल तैनात रही और शांतिपूर्ण चुनाव में योगदान किया।

Manish Kumar