एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया में सबसे अमीर लोगों की सूची में 12वें पायदान पर आने वाले मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में कमी आयी है। इस वजह से अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी पैसों के मामले में मुकेश
अंबानी के बहुत करीब पहुंच गए हैं। आईये आपको बताते हैं पूरा मामला कि आखिर क्यों मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में कमी आयी है और कैसे गौतम अडानी दे रहे हैं मुकेश अंबानी को टक्कर।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने जारी की रिपोर्ट
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स द्वारा जारी रिपोर्ट के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भारी गिरावट आयी है, जिससे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी कमी हुई है। 25 नवंबर यानी आज मुकेश अंबानी की नेटवर्थ घटकर 89.7 अरब डॉलर यानी 6.64 लाख करोड़ रुपये हो गयी है। वहीं बात करें अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की तो उनकी संपत्ति बढ़कर 89.1 अरब डॉलर यानी 6.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
अब भी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं मुकेश अंबानी
हालांकि मुकेश अंबानी अभी भी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी जहां एक तरफ गौतम अडानी की संपत्ति 37.5 करोड़ डॉलर यानी 2,795 करोड़ रुपये बढ़ गयी थी तो दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.32 अरब डॉलर यानी 9,841 करोड़ रुपये की गिरावट आई थी। ज़ाहिर है अब मुकेश अंबानी को अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी सीधी टक्कर दे रहे हैं।
- एक्स वाइफ़ मलाइका पर अरबाज़ ने कहा था- उसे अलग होना था, पीछा छुड़ाने के लिए देने पड़े करोड़ों - December 9, 2021
- उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ी बिग बॉस फेम निक्की तम्बोली, इस बबाल ड्रेस के शेयर किया हॉट फोटो - December 4, 2021
- क्रिकेट के साथ मॉडलिंग मे भी जलवा बिखेर चुकी हैं मिताली राज, बोल्ड फोटोशूट से सबको दी थी हिला - December 3, 2021