बिहार विधान परिषद हुआ डिजिटल, सभी मेंबर के टेबल पर होगा टैब, सवाल-जवाब भी होंगे ऑनलाइन

शीतकालीन सत्र के ठीक पहले बिहार विधान परिषद को हाईटेक किया जा रहा है। बता दें कि बिहार विधान परिषद देश का पहला सदन होगा जहां की कार्यवाही पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी। इसके लिए विधान परिषद में सदन के अंदर सभी सदस्यों के लिए टेबल पर उनके सामने एक-एक टैब लगाया गया है। परिषद के सदस्य द्वारा अब उसी समय पर सभी सवालों का जवाब देखा जा सकेगा। इसके अलावा परिषद के सदन में 4 बड़े स्क्रीन वाले टीवी भी लगाए गए हैं ताकि पीछे बैठे सदस्य, प्रेस दीर्घा, दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी सदन की कार्यवाही देख सकें।

बिहार विधानपरिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने जानकारी दी कि बिहार का विधान परिषद देश का पहला सदन होगा जहां e-sadan की व्यवस्था की जाएगी। इस व्यवस्था के बाद अब सभी सवाल का जवाब सदन में आएगा। पहले ऐसा नहीं हो पाता था। लेकिन डिजिटल व्यवस्था का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि प्रश्नकाल, शून्यकाल काल, ध्यानाकर्षण में आए सारे प्रश्नों के उत्तर सदन के पटल पर आ जाएंगे, जिससे जनता की समस्याओं का बेहतर तरह से निदान हो सकेगा।

सभापति द्वारा यह भी बताया गया कि डिजिटल व्यवस्था से सदन की सारी समितियों का काम भी सुचारू रूप से होगा और कोई भी सदस्य अपनी समस्याओं को बता सकेंगे। ऑनलाइन पूछे गए प्रश्नों का ऑनलाइन उत्तर मिलेगा। डिजिटल रिकार्ड बनाने पर काम हो रहा है, जिसका फायदा यह होगा कि तीन साल बाद भी दस्तावेज बना रहेगा। ई सदन का उदघाट्न 25 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा।

सभी मेंबर के टेबल पर होगा टैब

बिहार विधान परिषद में सभी सदस्यों के लिए टैब की व्यवस्था है। लेकिन कई बार सदन मे हंगामे की स्थिति हो जाती है, ऐसे मे सदस्यों के द्वारा तोड़ फोड़ की संभावना के सवाल पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सदन के सदस्यों के कार्य व्यवहार को नियंत्रित करने के लिए एथिक्स कमिटी पहले से गठित है, जिसका काम कमिटी के सदस्यों के व्यवहार पर नजर रखना है। उन्होंने जोर देते हुए यह भी कहा हमारे सभी सदस्य अनुशासन में रहते हैं। शीतकालीन सत्र का सन्चालन शांतिपूर्ण ढंग से होगा। अपर हाउस को लेकर यहां कोई डिस्टरबेंस नहीं होगी। उन्होने कहा कि आसन की ओर से जो बातें कहीं जाती हैं , सदस्य उसका पालन करते हैं।

Manish Kumar