बिहार के इन 5 शहरों को मिलेगा ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति, निपटने के लिए मेगा प्‍लान हुआ तैयार

शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को आसान करने के लिए मेगा प्‍लान तैयार किया गया है। इसके लिए बिहार के पांच शहरों का चयन् किया गया है। पटना सर्किल में आने वाले इन सभी शहरों के मुख्‍य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इन कैमरो की सहायता से अधिकारी शहर की यातायात व्‍यवस्‍था की निगरानी कर सकेंगे। इस प्रकार जाम लगने की स्थिति में तत्‍काल कदम उठाए जा सकेंगे।

इन 5 शहरों को मिलेगा ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति

पटना सर्किल के जिन 5 शहरों मे ट्रैफिक प्‍लान लागू किए जाएंगे, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना, आरा, बक्‍सर, बिहारशरीफ और सासाराम शामिल हैं। इस प्लान का मुख्य मकसद इन पांचों शहरों में जाम की समस्या को कम करना है। दरअसल वाहनों के बढ़ते दबाव और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण जाम की समस्‍या विकराल होती जा रही है। लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखकर आलाधिकारी चौकन्‍ना हुए हैं।

कलेक्‍टर और पुलिस अधीक्षक को अहम निर्देश किए गए जारी

प्रमंडलीय आयुक्‍त संजय कुमार द्वारा पटना सर्किल में आने वाले 5 बड़े शहरों के कलेक्‍टर और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की गई, जिसमें ट्रैफिक व्‍यवस्‍था को लेकर लेकर अहम निर्देश जारी किए गए हैं। संबंधित जिलों के पदाधिकारियों से को यातायात व्‍यवस्‍था को सुगम बनाने के लिए वन-वे सड़कों का चयन करने के लिए कहा गया है, इसके साथ ही जाम की समस्‍या और अतिक्रमण से मुक्ति के लिए उन्हें आमलोगों से बातचीत करने का निर्देश दिया गया है।

जाम  से निजात के लिए किए जाएगें ये काम

छोटे वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग तय करने और परमिट सिस्‍टम को लागू करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। प्रमंडलीय आयुक्‍त के द्वारा रेलवे गुमटी पर आवश्यकता के मुताबिक, फ्लाइओवर निर्माण की योजना तैयार करने के लिए भी कहा गया है। इस व्यवस्था से ट्रेन के आने के समय भी यातायात प्रभावित नहीं होगी। सड़क के बीचोंबीच स्थित बिजली के खंभों को हटाने के लिए आवश्यक योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

आयुक्त की तरफ से सभी कलेक्‍टर को कहा गया है कि वे अपने अपने जिले में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सड़को से अतिक्रमण हटाने पर काम करें, इसके लिए विशेष अभियान चलाने तथा टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी डीएम-एसपी को वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाने तथा यातायात नियमों को ताक पर रखने वाले के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कदम उठाने का भी निर्देश दिया है।

संजय कुमार ने यह भी बताया कि जाम की समस्या पर कंट्रोल रूम की तरफ से विशेष नजर रखा जाएगा। जाम की सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी फ़ौरन ही कारवाई करेंगे। जिले के कंट्रोल रूम प्रभारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि वे शहर की जाम पर नजर बनाए रखे और उसे दूर करने की दिशा में ठोस प्रयत्न करें।
उन्होंने बताया की कोरोना को नियंत्रित करने के बाद गाइडलाइन में छूट के बाद सड़क पर वाहनों की संख्या काफी हो गई है, इसीलिए जाम की समस्‍या पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।

Manish Kumar