बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद पंजाब विधानसभा चुनाव मे हिस्सा लेंगी। रविवार के दिन सोनू सूद ने खुद इस बात का ऐलान किया। सोनू सूद की बहन किस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगी अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। मालूम हो कि पूर्व मे खबरें सामने आ रही थीं कि सोनू सूद आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद को ‘देश का मेंटर’ पहल का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था।
मोगा पर अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, ‘मालविका तैयार हैं। लोगों की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता बेमिसाल है।’ उन्होंने यह भी बताया कि राजनीतिक दल की सदस्यता लेना जीवन का बहुत बड़ा फैसला है। उन्होंने यह भी कहा कि, यह सबसे अधिक विचारधारा से सबंधित है, यदाकदा होने वाली मुलाकातों से नहीं है।’ पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल पर अभिनेता सोनू सूद ने कहा, ‘हम पार्टी के बारे में सही समय पर जानकारी देंगे’
उल्लेखनीय है कि मालविका हाल ही में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी। खबरो के अनुसार वे आप के अरविंद केजरीवाल और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल के साथ बैठक के लिए तैयार हैं.’ खबरो के अनुसार, अभिनेता ने कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री चन्नी से मुलाकात की थी। इससे पहले जब सीएम अरविन्द केजरीवाल से उनकी मुलाकात के बाद से ही ये अटकलें लगाई जाने लगी थी कि वे पंजाब चुनाव में आप उम्मीदवार के तौर पर खड़े हो सकते हैं। हालांकि, उस दौरान बैठक को लेकर उन्होंने पत्रकारों से कहा था, ‘राजनीति पर चर्चा नहीं हुई।’
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024