करीब 950 करोड़ रुपयों के मालिक हैं विराट कोहली, आईपीएल के एक सीजन में मिलते हैं इतने करोड़ रुपये

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज किसी पहचान के मोहताज नही है। उन्होंने जमीन से आसमान तक का सफर तय किया हैं। दिल्ली के एक साधारण परिवार से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले विराट कोहली आज करोड़ों रुपये के मालिक है। तो चलिए आज हम आपको बताते है विराट कोहली की कुल संपत्ति के बारे में।

950 करोड़ रुपयों के मालिक हैं विराट कोहली :-

Virat kohli

आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट लगभग 950 करोड़ रुपए यानी की 127 मिलियन यूएस डॉलर के मालिक हैं। क्रिकेट के अलावा विराट ऐड प्रमोशन के जरिये करोड़ों रुपये कमाते हैं। इसके अलावा उनके खुद के भी बिजनेस एनडॉर्समेंट हैं जिससे उन्हें साल भर में तकरीबन 180 करोड़ रुपए की कमाई होती है।

आईपीएल के एक सीजन में मिलते हैं इतने करोड़ रुपये :-

Virat kohli

आपको बतादें कि विराट कोहली रोगन, वन8, पुमा, ऑडी, एमआरएफ, कोलगेट समेत टिससोट जैसे कई ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं और इनसे वह साल भर में लगभग 178.77 करोड़ रुपए कमाते हैं। इसके अलावा विराट कोहली बीसीसीआई के ए+ ग्रेड में शामिल हैं। उनको भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा एक टेस्ट मैच के लिए उन्हें 15 लाख, एक वनडे मुकाबले के लिए 6 लाख और एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं।

विराट ने छोड़ी कप्तानी :-

Virat kohli

वही अगर बात करें आईपीएल की तो विराट को सालाना आईपीएल में कुल 17 करोड़ रुपये मिलते थे। आपको बतादें कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान थे। हालांकि इस सीजन के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया है।

एक साल में करीब 150 करोड़ रुपये का हुआ इजाफा :-

Virat kohli

वैसे अगर सारे स्रोत और ब्रांड व ऐड से होने वाली इनकम को जोड़ लिया जाए तो विराट कोहली की सालाना इनकम करीब 130 करोड़ से भी ज्यादा की है। वही अगर पिछले साल की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति करीब 808 करोड़ रुपए थी और इस साल उनकी कमाई में करीब 150 करोड़ का इजाफा हुआ हैं। जिसके बाद उनकी संपत्ति करीब 950 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गई है।

1300 करोड़ रुपयों के मालिक हैं विरुष्का :-

Virat kohli and anushka sharma

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2019 में विराट कोहली की कुल कमाई तकरीबन 252.72 करोड़ रुपए थी और उनकी कुल संपत्ति करीब 900 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। इसके अलावा बात करें अगर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की तो वह करीब 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं।