पटना में राजीव नगर थाना के अंतर्गत रामनगरी की वसंत विहार कालोनी निवासी चर्चित माडल मोना राय की हत्या की साजिश से पर्दा उठ गया है। इस मामले में पटना के ही एक बिल्डर की पत्नी का नाम सामने आया है, जिसने मॉडल की हत्या की साजिश की। राजीव नगर थाना पुलिस ने आरा से हत्या के आरोपी भीम यादव नाम के शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। शूटर से जब पूछताछ की गई तो उसने बिल्डर की पत्नी के इस पूरे घटना में लिप्त होने की बात कही है। पुलिस बिल्डर की पत्नी सहित इस घटना के तीन अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मोना हत्याकांड में एक आरोपी को पकड़ा जा चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।
हत्या करने वाले शूटर पेशेवर नहीं
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने वाला शूटर पेशेवर नहीं हैं। बिल्डर की पत्नी का दो शूटरों से पहले से जान पहचान थी। हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए बिल्डर की पत्नी व उसके एक अन्य रिश्तेदार द्वारा शूटरों को मोटी रकम देने की बात सामने आई थी। जांच में यह बात सामने आई है कि इस मामले में बिल्डर से माडल के करीबी रिश्ते थे और उनके बीच प्रापर्टी की रकम की लेनदेन भी थी। इसे लेकर बिल्डर की पत्नी का मोना राय से पहले से मनमुटाव चल रहा था। तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस ने शूटर का नंबर हासिल किया, जिसके आधार पर पुलिस ने आरा में छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन जारी है।
रोहतास जिले के बिक्रम का रहने वाला है परिवार
माडल मोना राय का परिवार मूल रूप से रोहतास जिले का रहने वाला है। 12 अक्टूबर को बाइक सवार अपराधियों द्वारा मोना को उसके घर के सामने ही गोली मार दी गई थी। इलाज के दौरान आइजीआइएमएस में 17 अक्टूबर को मॉडल की मौत हो गई थी। ही पुलिस को आरम्भ से ही इस मामले में माडल के नजदीकियों पर शक था। इसके बाद पुलिस ने माडल के संपर्क में रहे बिल्डर को दबोचा था। लेकिन पूछताछ में उसके द्वारा गोली चलवाने में की बात सामने नहीं आई थी। फ्लैट से शराब बरामद किए जाने पर बिल्डर को गिरफ्तार किया गया था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024