नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा सभी शहरी निकायों के अफसरों को बिहार के विभिन्न शहरों से निकलने वाले कचरे से जैविक खाद व कंपोस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों को कचरे से बनी खाद की बिक्री के लिए अपने-अपने जिले के कृषि पदाधिकारियों से संपर्क करने का भी निर्देश जारी किया गया है।
जैविक खाद का इस्तेमाल खेती-किसानी के लिए किया जाएगा। विभाग के द्वारा शहरी निकायों को राज्य की कुल आवश्यकता का कम से कम 50 फीसद जैविक खाद का उत्पादन करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिया गया है। नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कचरे की प्रोसेसिंग को लेकर निकायों में नई योजना बनाई जा रही और इसके साथ ही पुरानी निकायों में संचालित योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी, ताकि पुरानी योजनाओ की खामियों को दूर करके उसे सुधारा जा सके।
राज्य के कई शहरी निकायों ने कचरे से कम्पोस्ट बनाने का काम शुरू भी कर दिया है। सहरसा व सुपौल जिले में जैविक कचरे की प्रोसेसिंग का काम किया जा रहा है और खुले बाजार में जैविक खाद की बिक्री भी की जा रही है। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर और गया नगर निगम में जैविक कचरे से अच्छी गुणवत्ता का कंपोस्ट बनाने का प्रयोग कामयाब रहा था। लेकिन कुछ ऐसे शहरी निकाय भी हैं, जहां कचरे से खाद या कंपोस्ट निर्माण में भूमि की अनुप्लब्ध्ता की समस्या आ रही है। विभाग की तरफ से कहा गया है कि आधे पुराने शहरी निकायों में शहर के बाहर जमीन की व्यवस्था कर ली गई है। अन्य निकायों में भी जल्द ही कचरे की प्रोसेसिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।
पटना में 20 जगहों पर बनेगी खाद
बता दें कि राजधानी पटना में जैविक कचरे से खाद तैयार करने के के 20 स्थानो पर अलग-अलग क्षमता की मशीन लगाए जाने की योजना बनाई गई है। एक एजेंसी का चयन करके उसे इसका संचालन, रखरखाव व निर्माण का काम किया जाएगा। तीन जगहों पर दो हजार किग्रा, नौ जगहों पर एक हजार किग्रा, पांच जगहों पर 500 किग्रा, दो जगहों पर 250 किग्रा और एक जगह पर 100 किग्रा क्षमता की मशीन स्थापित की जाएगी। चयनित एजेंसी द्वारा होटल, रेस्तरां, पार्क, वन क्षेत्र आदि जगहों पर से कचरा जमा करने का काम किया जाएगा और उसकी प्रोसेसिंग कर खाद तैयार किया जाएगा। इसके लिए एजेंसी द्वारा सर्विस चार्ज भी वसूल किया जाएगा। राजधानी पटना में शहर के गीले कचरे से सीएनजी बनाने की भी योजना है,लेकिन इस पर काम शुरू होने में अभी कुछ समय लगेगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024