दशहरा में उमरने वाली भीड़ को देखते हुए पटना ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए है, जिसे जानना आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें कि यह बदलाव 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक के लिए किया गया है। शहर में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। डाकबंगला चौराह से कोतवाली तक दोनों फ्लैंक में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर तय तिथि तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। एसपी वर्मा रोड, जीएम रोड सहित 12 से अधिक मुख्य मार्ग पर भी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। मंगलवार से 15 अक्टूबर तक मालवाहक, यात्री वाहनों का परिचालन पटना नगर निगम क्षेत्र में पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। गौरतलब है कि यह प्रतिबन्ध एंबुलेंस, आपातकालीन वाहनो के लिए लागू नहीं किया गया है।
इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन
न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। पटना जंक्शन से गांधी मैदान तक की छोटी गाडियां गोरियाटोली से एक्जीबिशन रोड के रास्ते गांधी मैदान जाएगी। आर ब्लाक चौराहा से आयकर गोलंबर की ओर आनेवाले वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है। ये वाहन आर ब्लाक चौराहा से पूरब जीपीओ गोलंबर या हार्डिंग रोड होते हुए जा सकेंगे।
वहीं अदालतगंज से उत्तर आयकर गोलंबर की ओर भी वाहनो के परिचालन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। इन सभी वाहनो को आर ब्लाक चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। पश्चिम दरवाजा से अशोक राजपथ की ओर भी पूरब से पश्चिम वाहनों के परिचालन को वर्जित किया गया है। यहां से सभी वाहनो को गुलजारबाग स्टेशन रोड से अगमकुआं की ओर जाने की अनुमति होगी। पूरब दरवाजा से भी अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों के परिचालन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। यहां से वाहन मौर्या रोड, सुदर्शन पथ से चौक शिकारपुर आरओबी होते हुए वाहनो को ले जाया जा सकता है।
पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ से पूरब से पश्चिम की ओर वाहनों के परिचालन को भी प्रतिबंधित किया गया है। पटना सिटी चौक से नई सड़क से सुदर्शन पथ से वाहन गंतव्य तक जा सकते हैं। खजांची रोड में वाहनों का प्रवेश सिर्फ एक दिशा मे ही होगा। मखनियाकुआं रोड से अशोक राजपथ का परिचालन भी पूरी तरह से बंद रहेगा। जीएम रोड व सब्जीबाग रोड में भी दोनों तरफ से आवागमन को वर्जित किया गया है। बारीपथ से बाकरगंज मोड़ से मखनियाकुआं रोड की ओर वाहन के प्रवेश पर रोक लगाईं गई है।
इन रूटों को किया गया डायवर्ट
सगुना मोड़ से हवाई अड्डा
सगुना मोड़ से हवाई अड्डा तक पँहुचने के लिए छोटी गाड़ियों को बेली रोड से रूकनपुरा, जगदेव पथ फ्लाइओवर के नीचे से होते हुए जगदेव पथ से बीएमपी रोड होते हुए एयरपोर्ट जाने की अनुमति है।
सगुना मोड़ की ओर से हड़ताली चौक
सगुना मोड़ से हड़ताली मोड़ या आयकर गोलंबर जाने के लिए छोटी गाडियो को रुकनपुरा से राजाबाजार फ्लाई ओवर के ऊपर से गुजरने की अनुमति है। वहीं, सगुना मोड़ से दीघा, पाटलिपुत्र, राजीव नगर जाने वाली छोटी गाडिय़ां आशियाना-दीघा रोड होते हुए जाएगी।
राजीव नगर व दीघा की ओर से हड़ताली चौक
राजीव नगर, दीघा से हड़ताली चौक जाने के लिए छोटी गाडिय़ां आशियाना-दीघा रोड से राजीव नगर नाला के सटे रोड से केशरीनगर होते हुए राजीव नगर आरओबी से अटल पथ होते हुए जा सकती है। आशियाना-दीघा रोड से रामनगरी मोड़ से फ्रेंडस कालोनी रोड से एजी कालोनी पार्क होते हुए आइजीआइएमएस की पीछे वाली बाउंड्री से शास्त्रीनगर होते हुए जेडी वीमेंस कालेज होते हुए बेली रोड से हड़ताली मोड़ की ओर जा सकेगी।
एयरपोर्ट मोड़ से सगुना मोड़
बेली रोड से छोटी गाडिय़ां डुमरा टीओपी (एयरपोर्ट मोड़) तक जा सकेंगी। वहां से बाएं हवाईअड्डा से बीआइटी होते हुए फुलवारीशरीफ या जगदेव पथ हुए जा सकेगी। वहीं, बेली रोड में आशियाना नगर, एजी कालोनी, समनपुरा जाने वाली छोटी गाडिय़ां बेली रोड के पीलर संख्या 91 से यू-टर्न लेकर जेडी वीमेंस कालेज के बगल से आइजीआइएमएस से एजी कालोनी रोड से आशियाना-दीघा रोड होते हुए भी उनके परिचालन की अनुमति होगी। हड़ताली चौक से सगुना मोड़ ओर जाने वाली सभी गाडियो को हड़ताली चौक से राजवंशीनगर होते हुए चिडिय़ाघर, बेली रोड फ्लाइओवर के ऊपर गुजरने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया है।
यहां है नो पार्किंग
गांधी मैदान के चारों तरफ, एसपी वर्मा रोड, सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ से छज्जूबाग तक, पटना म्यूजियम से कोतवाली टी तक वाहनो के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाया गया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024