विश्‍व डाक दिवस पर डाकिये को मिला शानदार तोहफा, चिट्ठियां बांटने के लिए मिलेगा इलेट्रिक स्‍कूटी

9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के मौके पर पटना के डाकियों को शानदार तोहफा मिला है। जहां पहले वह साइकिल से चिट्ठ‍ियां और पार्सल बांटने का काम करते थे अब वे यह कार्य इलेक्‍ट्र‍िक स्‍कूटी से करते हुए नजर आएंगे। इसकी शुरुआत शनिवार को ही की जा चुकी है। शनिवार के दिन पटना जीपीओ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय डाक दिवस का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर निदेशक (डाक सेवाएं) पंकज कुमार मिश्र द्वारा पटना जिले में इलेक्ट्रिक स्कूटी से डाक वितरण की नई सेवा की शुरूआत की गई। इस मौके पर नवनियुक्त डाक जीवन बीमा एजेंटों को कोड भी प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि व दीघा महिला इंटर कालेज की उप प्राचार्य नम्रता कुमारी व उपेंद्र कुमार ने डाक सेवाओं के महत्त्व पर अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। पटना जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर रासबिहारी राम ने बताया कि 22 राष्ट्रों द्वारा संयुक्त रूप से मिल कर नौ अक्टूबर को स्विट्जरलैंड के बर्न में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की गई थी। इसी दिन को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। 1 जुलाई 1876 को भारत इस यूनियन का सदस्य भारत बना। अब कुल 192 देश इसके सदस्य हैं।

उनके द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई कि शनिवार से से राष्ट्रीय डाक सप्ताह की भी शुरुआत की जा रही है, यह 16 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत आज विश्व डाक दिवस, 11 अक्टूबर को बैंकिंग दिवस, 12 को डाक जीवन बीमा दिवस, 13 को डाक टिकट दिवस, 14 को व्यवसाय विकास दिवस व 16 अक्टूबर को मेल दिवस आयोजित की जाएगी। आजादी के गुमनाम सेनानी के नाम पर डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।

56 हजार डाकघर का है नेटवर्क

निदेशक, पोस्टल सर्विसेज पवन कुमार ने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है। भारत में कुल 56 हजार डाकघर हैं। विश्व डाक दिवस के अवसर पर लोहिया नगर प्रधान डाकघर में भी कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में पटना साहिब प्रमंडल के डाक अधीक्षक शंभू सिंह, सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार, किशोर कुमार, डाक निरीक्षक मनोज कुमार राय, डाकपाल सुभाष कुमार भी शामिल हुए थे।

Manish Kumar