पटना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पूरे राजधानी में सीसीटीवी कैमरा लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस व्यवस्था से जहां एक ओर क़ानून व्यवस्था बनाए रखना आसान होगा तो वहीं यातायात व्यवस्था तक की निगरानी की जा सकेगी। बता दे कि इस योजना को कार्य रूप देने में 221 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस योजना के पूरा होने पर अपराध पर बहुत हद तक नियंत्रण हो सकेगा, तथा किसी भी तरह के घटना होने की स्थिति में अपराधी तक पहुंचना पुलिस के लिए काफी आसान हो जाएगा।
सबसे बड़ी बात यह है कि इन सभी कैमरों पर कैद होने वाली गतिविधियों पर एक ही जगह से नजर रखा जाएगा। इस प्रकार किसी प्रकार के बड़े वारदात की स्थिति में पुलिस को घटनाक्रम की फुटेज हासिल करने में काफी सहूलियत होगी। फिलहाल ऐसी स्थिति में पुलिस को किसी भी अपराध में जांच के लिए निजी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज का ही अधिक सहारा लेना पड़ता है।
एलएनटी कंपनी को मिली है कैमरा लगाने की जिम्मेदारी
एलएनटी कंपनी को शहर मे CCTV कैमरा लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। पटना स्मार्ट सिटी मिशन की निदेशक सह महापौर सीता साहू ने इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसे कार्यरूप देने के लिए एक इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड स्थापित किया जाएगा। यह एसएसपी ऑफिस के पास भवन बनकर तैयार हो गया है।
पटना के नागरिकों से मांगा शहर को स्मार्ट बनाने में सहयोग
महापौर द्वारा बताया गया कि पूरे शहर में लगभग 2500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी अपील किया कि पटना के नागरिक भी शहर को स्मार्ट बनाने में सहयोग दें। दरअसल पटना नगर निगम और स्मार्ट सिटी मिशन शहर को स्मार्ट बनाने तथा यहां के लोगों में व्यवहार परिवर्तन लाने में जुटा हुआ है। यह भी कहा गया कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद पुलिस प्रशासन को काफी सहूलियत होगी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर को नागरिकों के लिए अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित के साथ ही आकर्षक बनाने पर भी काम हो रहा है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024