बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से सब कोई परिचित जरूर होंगे। अभी अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के 13 में सीजन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कौन बनेगा करोड़पति मैं अमिताभ बच्चन अपने अंदाज़ को लेकरफैंस के बीच काफी पॉपुलर है, इसलिए जो भी कंटेस्टेंट यहां आता है वह अमिताभ बच्चन के इस अंदाज का फैन हो जाता है। अमिताभ बच्चन कई बार अपने फैंस के साथ अपने अनुभव को भी शेयर करते हैं, इस दौरान ऐसी कई बातें सामने आती है जो कभी पहले अमिताभ बच्चन ने कहीं खुलासा नहीं किया हो।
ऐसा ही एक अनुभव उन्होंने एक कंटेंस्टेंट के साथ शेयर किया है जिसमें इन्होने एक अजीब सा खुला था किया है। अमिताभ बच्चन को घूमना- फिरना बहुत पसंद है। फिल्मों में आने से पहले भी वो अपने दोस्तों के साथ घूमने जाया करते थे लेकिन इसी शौक के चक्कर में अमिताभ बच्चन एक बार बुरी तरह से फंस गए थे। कौन बनेगा करोड़पति में उन्होंने इसी अनुभव को शेयर किया है।
दरअसल ट्रिपल टेस्ट जीतने के बाद जब हंशु रविदास ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई तो अमिताभ बच्चन ने उनसे जब 5 हजार का सवाल पूछा। यह सवाल रेलवे के TC जुड़ा हुआ था। इस सवाल के बाद उन्होंने हंस रविदास से पूछा कि क्या आप कभी किसी TC ने पकड़ा है? इसका जवाब हंशु रविदास ने हां मैं दिया और लगे उन्होंने भी अमिताभ बच्चन से पूछ लिया कि आपको कभी TC ने पकड़ा है ?
अमिताभ बच्चन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हमें भी एक बार TC ने पकड़ा है। उस समय मैं कॉलेज में था और हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं हुआ करते थे, मेरे पास उस समय नौकरी भी नहीं थी, हमारे दोस्तों ने घूमने-फिरने का प्लान बनाया। उन्होंने आगे कहा कि पहले तो मैं नहीं माना लेकिन जब सब ने जीद किया तो मैं भी उनके साथ घूमने के लिए निकल गया।
जाते समय तो कोई दिक्कत नहीं आई पर लौटते समय एक TC ने हम लोग को पकड़ लिया। हमने TC से कहा कि मेरे पास टिकट नहीं है, TC ने हम लोग को ट्रेन से उतरने के लिए कह दिया। लेकिन फिर मैं ट्रेन के डिब्बे के हैंडल से लटक गया और काठगोदाम से लेकर दिल्ली तक लटकते हुए पहुंचे। अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी से जुड़े कई सारी बातें फैन के साथ शेयर करते रहते हैं।इस बार शानदार शुक्रवार के एपिसोड में पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी एक साथ हॉट सीट पर नजर आएंगे। फैंस इस शो का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024