पटना जंक्‍शन पर उपलब्ध कराई जाएंगी ये विशेष सुविधा, होटल और लाॅज के लिए नहीं होगी चिंता

कोरोना संक्रमण से हालात स्थिर होने के बाद रेलवे पटना जंक्‍शन पर नई सुविधा मुहैया कराने जा रहा है। लगभग 26 महीने पहले ही इसे शुरू किया जाना था। अब से दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर यात्रियों को रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री की सुविधाएं फिर से पहले की तरह उपलब्ध होंगी। पूरे 26 माह बाद पटना जंक्शन के रिटायरिंग रूम को यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वैसे तो इसे तीन सितारा होटल की तर्ज पर विकसित करने की योजना थी, लेकिन का कोरोना संक्रमित के कारण यह सपना पूरा नहीं हो सका। इसके अलावा कोविड संक्रमण के कारण ही इतना लेट लतीफ भी हुआ। कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे देश के रेलवे स्‍टेशनों पर रिटायरिंग रूम की सुविधा बंद कर दी गई थी।

पटना जंक्शन पर यात्रियों को रिटायरिंग रूम

आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दानापुर रेल मंडल प्रबंधन ने पटना जंक्शन के रिटायरिंग रूम को तीन सितारा होटल की तर्ज पर विकसित करने का कार्य पूर्ण रूप से आईआरसीटीसी के अधीन कर दिया था। आईआरसीटीसी ने 25 माह पूर्व ही रिटायरिंग रूम को विकसित की जिम्मेदारी हैदराबाद की किसी कंपनी को सुपुर्द कर दिया। 25 माह तक रिटायरिंग रूम को तोड़फोड़ करने के बाद उसी हालत में इसे कोरोना संक्रमण को जिम्मेदार बताकर आईआरसीटीसी वापस कर दिया गया।

पटना जंक्शन पर 16 रिटायरिंग रूम

इस महीने के पहले सप्ताह रिटायरिंग रूम वापस से दानापुर मंडल के हवाले कर दिया गया। देखा जाए तो इसे विकसित करने का सपना अधूरा ही रहा लेकिन इन 25 माह में रेलवे को लगभग दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं अब दोबारा से इसका मरम्मत व्यय भी रेलवे को ही वहन करना पड़ रहा है। रेलवे तेजी से इसके मरम्मत का कार्य करा रहा है। पटना जंक्शन पर 16 रिटायरिंग रूम हैं तथा वीआईपी 2 सूट हैं। इसके साथ ही दो एसी डोरमेट्री है। इसमें आठ रिटायरिंग रूम करबिगहिया की ओर हैं। अभी आठ ही कमरे में एसी लगा हुआ है।

पटना जंक्शन पर यात्रियों को रिटायरिंग रूम

रेलवे द्वारा सभी कमरे की मरम्मत कराकर एसी लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसकी आनलाइन ही बुकिंग की जाएगी। रिटायरिंग रूम काफी समय से बन्द था, जिस कारण अधिकांश बेड व गद्दा खराब हो चुका है। इसे बदला जाना है। हालांकि रेलवे की पूरी कोशिश है कि कम खर्च में ही इसे पूरी तरह विकसित कर दिया जाए। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इसके मरम्मत का कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है।

Manish Kumar