इस साल नवम्बर में बिहार के चार जिले को जोड़ने वाली एनएच-107 महेशखूंट-मधेपुरा-पूर्णिया तक करीब 178 किमी की लंबाई में दो लेन सड़क का निर्माण कार्य फिर से शुरू किया जाएगा। तकनीकी दिक्कते आने की वजह से इसका निर्माण कार्य रुका हुआ था। इस सिलसिले मे हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बैठक की थी और आपसी सहमति से निर्माण कार्य मे आ रहे सभी रुकावटों को दूर करने का फैसला लिया गया था। अब निर्माण कार्य मे तेजी लाने पर सहमति बनी है। बता दें कि यह सड़क खगड़िया, सहरसा व मधेपुरा के रास्ते पूर्णिया जिले को जोड़ने वाली कोसी क्षेत्र की लाइफ लाइन मानी जाती है। इस सड़क को बनाने मे दो साल का विलम्ब हो चुका है।
दो अलग अलग कम्पनियो को सौपी गई जिम्मेदारी
14 अक्तूबर, 2017 को ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने खुद इस सड़क का शिलान्यास किया था। सूत्रों से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, दो चरणों मे इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा किया जाना था, दो अलग अलग कम्पनियो को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पहले चरण के तहत 736 करोड़ रुपये की लागत से मधेपुरा से पूर्णिया के बीच करीब 88 किमी सड़क का निर्माण किया था, इसकी जिम्मेदारी गैमन इंडिया को दी गयी थी। जबकि दूसरे चरण में 644 करोड़ की लागत से मधेपुरा से महेशखूंट तक करीब 90 किमी लंबाई सड़क निर्माण किया जाना था, जिसकी जिम्मेदारी जीडीसीएल कंपनी को दी गयी थी। इस सड़क के निर्माण में देरी की वजह वृक्ष कटाई, भूमि अधिग्रहण, बरसात और कोरोना को बताया जा रहा है।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि एनएचएआइ के सदस्य महावीर सिंह से सड़क निर्माण की बाधाओं को दूर करने के बारे मे कहा गया है और काम पूरा करवाने के संबंध में बातचीत की गई है। सभी बाधाओं को दूर करके नवम्वर से फिर से सड़क निर्माण शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024