बिहार का पहला लिफ्ट वाला ओवरब्रिज बनकर तैयार हो चुका है, 29 सितंबर को इस ओवरब्रिज का व उद्घाटन किया जाना है। यह ओवरब्रिज अटल पथ के पास बनाया गया है, जो दिखने में भी काफी आकर्षक है। इसके साथ ही यहां चार और फुटओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं, जिनमें से दो बनकर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।
6.5 KM लंबे अटल पथ को क्रॉस करने के लिए ब्रिज का निर्माण कराया गया है। बता दें कि साढ़े 6 किलोमीटर लंबे अटल पथ को क्रॉस करने के लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन की तरफ से फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। अटल पथ पर ऐसे चार फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है, जिनमें से दो ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है। इन दो पुलों के निर्माण के बाद महेश नगर, पटेल नगर, इन्द्रपुरी समेत आसपास के मोहल्लों से पैदल आना-जाना काफी सुविधाजनक हो जाएगा। राजीव नगर के पास भी बन रहा पुल लगभग तैयार हो चुका है, तो वही दीघा फ्लाईओवर और एमएलए फ्लैट के पास ब्रिज बनाने का काम अभी भी चल रहा है।
लिफ्ट वाले ओवरब्रिज से बुजुर्ग और लाचार लोगों को काफी सहायता होगी। इन फुटओवर ब्रिज की विशेषता यह है कि इसके दोनों तरफ लिफ्ट लगाई गई हैं। बुजुर्ग लाचार लोगों के लिए ये लिफ्ट लगाने से उन्हे चढने उतरने में काफी आसानी होगी। लिफ्ट को ऑपरेट और मेंटेन करने के लिए एक कर्मचारी की भी तैनाती की गई है। फुटओवर ब्रिज का सुपर स्ट्रक्चर 40 मीटर का है और सड़क से ब्रिज को जोड़ने के लिए 38 मीटर लंबा दूसरा सुपर स्ट्रक्चर भी बनाया गया है।
लगभग 379 करोड़ का आया है खर्च
जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार को अटल पथ के निर्माण में 379 करोड़ का खर्च आया है। ये पथ आर ब्लाक से दीघा होते हुए गंगा पथ तक जाएगा। इस पुल का निर्माण कार्य कई स्तरों पर पूरा किया जा चुका है लेकिन अभी इस पर आवागमन पूरी तरह शुरू नहीं किया जा चुका है। गंगा पथ के पास भूमि अधिग्रहण मे हो रही देरी इस कार्य में सबसे बड़ी रुकावट बनी हुई है। इसलिए यह पथ अभी पूरी तरह चालू नहीं हो सका है। अटल पथ को भी काफी आकर्षक बनाया गया है. साढे़ 6 किलोमीटर लंबे अटल पथ को पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा, यह भी काफी आकर्षक होगा और आने वाले समय में पटना के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा।