बुधवार यानी कि आज से पटना से गया के लिए दो जोड़ी व पटना से वाराणसी के लिए एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। बता दे कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया है। पू. म. रे. के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। लेकिन इस बीच एक बात का खास ध्यान रखा गया है कि इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए यात्रियों को कोरोना मानकों का पालन करना अनिवार्य रूप से करना होगा।
- 03337 नंबर की पटना-गया मेमू पैसेंजर ट्रेन राजधानी पटना से सुबह के 6:30 खुलेगी और बीच के सभी स्तेशनो पर रुकते हुए 9:15 बजे गया पहुंचेगी ।
- 03338 नंबर की गया-पटना मेमू पैसेंजर प्रतिदिन गया से सुबह जी 10:00 बजे खुलेगी, और यह भी रास्ते मे पड़ने वाले कुछ स्टेशनो पर रुकते हुए दोपहर के 12:50 बजे पटना पहुंचेगी।
- तो वहीँ 03365 नंबर की पटना-गया मेमू पैसेंजर पटना से दोपहर 1:45 बजे खुलकर शाम 4:30 बजे गया पहुंचेगी।
- 03374 गया-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन गया से शाम के छह बजे खुलेगी और रात के 8:50 बजे अपने गन्तव्य स्थान पटना पहुंच जाएगी।
- 03298 पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर पटना से सुबह 5:45 बजे खुलेगी और दोपहर 1:10 बजे वाराणसी में होगी।
- 03289 नंबर की वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर वाराणसी से दोपहर 3:00 बजे खुलेगी और रात के 12:05 बजे पटना पहुंच जाएगी।
16 से इन सात जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन , एक नज़र इन ट्रेनों पर-
- 05241/05242 सोनपुर–पंचदेवरी–सोनपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल,
- 05541/05542 रक्सौल–नरकटियागंज–रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल,
- 05595/05596 समस्तीपुर–मुजफ्फरपुर–समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल,
- 05261/05262 रक्सौल–मुजफ्फरपुर–रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल,
- 05259/05260 नरकटियागंज–मुजफ्फरपुर–नरकटियगंज मेमू पैसेंजर स्पेशल,
- 03645/03646 दिलदारनगर–तारीघाट–दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल
- 03601/03602एवं 03327/03328 पैसेंजर स्पेशल।
Latest posts by Manish Kumar (see all)
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024