रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के द्वारा बिहार मे पटना तथा अन्य विभिन्न जिलों में चल रहे 11 रियल इस्टेट प्रोजेक्ट का आवेदन रद्द कर दिया गया है। बता दें कि एक महीने के अंदर रेरा की यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इस खबर के बाद भवन निर्माता और निवेशक दोनों में खलबली मची हुई है। बता दें कि यह कारवाई आवश्यक दस्तावेज जमा ना कराने पर ली गई है। रेरा के सदस्य आरबी सिन्हा और नूपुर बनर्जी ने इस मामले पर सुनवाई की है, उन्होंने अधिकतर मामलों मे आवश्यक कागजात जमा नहीं कराने पर प्रोजेक्ट को रद्द किया है। कुछ मामले में ग्राहकों-आवंटियों का पैसा 60 दिनों के अंदर ब्याज समेत वापस करने का आदेश भी जारी किया गया है। पिछली सुनवाइयों में ही बिल्डर को आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिये गये थे, लेकिन फिर भी दस्तावेज नहीं जमा कराए गए। कई प्रोजेक्ट के बिल्डिंग प्लान या नक्शा को भी अोथॉरिटी ने नामंजूर कर दिया था।
रद्द किए गए प्रोजेक्ट
- भुवनेश्वरी इंजीकॉन प्रा लि नरेंद्र इंक्लेव
- ख्याति इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लि नवीन चंद्र कॉम्प्लेक्स
- महावीरा बिल्डवेल प्रा लि लैंड डेवलपमेंट
- मृणामय मिश्रा विभा इंक्लेव
- पूनम सिंह खुशी प्रांगण
- आरके नारायण कंस्ट्रक्शन चंद्रप्रभा हेरिटेज
- रॉयल प्रीमियम डेवलपर्स रॉयल सिद्धार्थ इंक्लेव
- शौर्य इंफ्रा वेंचर्स शौर्य होम्स
- साइन सिटी सी लाइट बिल्डर्स रिवर माउंट सासाराम
- शिव जया कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स जया गार्डेन
- सौम्य विनायक कंस्ट्रक्शन प्रा लि नवीन चंद्र कॉम्प्लेक्स
रेरा के द्वारा अब तक में 29 प्रोजेक्ट पर कार्रवाई की जा चुकी है। कुल 11 बिल्डरों के प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशन को कैंसिल किया गया , जिसमें सबसे ज्यादा 7 राजधानी पटना का ही है। गया जिले के दो प्रोजेक्ट को रद्द किया गया है, एक-एक भागलपुर और सासाराम के प्रोजेक्ट रद्द किए गए हैं। इससे पहके रेरा द्वारा 6 सितंबर को भी 18 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को कैंसिल किया गया था। इन रद्द किये जाने वाले प्रोजेक्ट मे सबसे ज्यादा राजधानी पटना में सैकड़ों ग्राहकों को घर दिलाने का सपना दिखाने वाले अग्रणी होम्स के 8 प्रोजेक्ट शामिल थे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024