पटना की सड़कों पर एक युवक घर के छोटे मोटे सामान बेचने की तरह अपनी किडनी बेच रहा है। उसने अपने हाथ में एक पोस्टर ले रखा है, जिसे लेकर वह सड़क पर किडनी के खरीददार की तलाश कर रहा है। युवक के मुताबिक अपने ससुराल वालों से आजिज आकर उसने यह कदम उठाया है। उसका कहना है कि पिछले पांच वर्षो से उसके ससुराल वाले उसे अपनी पत्नी से मिलने नहीं दे रहे। पत्नी से मिलने देने के बदले वे लोग पैसे मांग रहे हैं। ससुराल वाले की इस डिमांड के कारण उसने फैसला किया है कि वह पैसे के लिए अपनी किडनी बेच देगा और इससे जो भी रकम मिलेगी, उसे अपने ससुराल वालों को देकर अपनी पत्नी से मिलेगा। उसके बाद भी यदि उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह अपनी जान दे देगा।
ससुराल वाले पत्नी से मिलने नहीं देते
किडनी के लिए खरीदार की खोज करने वाले संजीव कुमार पटना के रहने वाले हैं, उनका कहना है कि वो हर दरबाजे पर न्याय मांग कर चुके हैं। लेकिन किसी ने उनकी कोई सहायता नहीं की । संजीव कुमार का कहना है कि ससुराल वाले ने 5 साल से उनकी पत्नी को कैद कर रखा है, औरा मिलने तक नहीं देते, जब वह उससे मिलने जाता है तो ससुराल वाले मारपीट करके भगा देते है, तथा पैसों की डिमांड करते हैं। युवक का कहना है कि प्रशासन उसकी कोई सहायता नहीं कर रहा है। शिकायत की फाइल मोटी हो गयी, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा। वह प्रार्थनापत्र देते-देते थक गये है। संजीव कुमार का कहना है कि कई बार जिलाधिकारी, एसपी, थानेदार से गुहार लगा चुका लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं करता।
ससुराल वाले ने संजीव पर ही लगाए आरोप
इधर ससुरालवाले ने संजीव कुमार पर कई सारे संगीन आरोप लगाये हैं। ससुराल वाले का कहना है संजीव की पत्नी जब 4 महीने की गर्भवती थी, तब ससुराल वालों ने उसका जबरन गर्भपात करवा दिया। गर्भपात के लिए संजीव कुमार को ही मुख्य रूप से जिम्मेदार बताया जा रहा है। ससुरालवालों ने मारपीट के साथ गर्भपात कराने का केस भी उस पर दर्ज करा दिया है। संजीव का कहना है कि वह अग्रिम जमानत पर बाहर है और न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। संजीव कुमार का बार बार यही कहना है कि ससुराल वाले उससे पैसों की डिमांड कर रहे हैं। पैसे जुटाने के लिए उसने किडनी बेचने का निर्णय लिया है। चार-पांच लोगों ने किडनी के लिए उससे संपर्क भी किया है, जिसे अपनी किडनी बेच देगा और जो पैसे मिलेंगे उसे ससुराल वालों को दे देगा। पैसा देने के बाद वह खुद को खत्म कर लेगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024