इंडियन ऑयल (इंडेन) ने अपने उप्भोक्ताओ के लिए एक नयी सर्विस की शुरुआत की है। इसके सर्विस के प्रचलन मे आते हुई उपभोक्ता होनी अपनी सुविधा के अनुसार अपने द्वारा निर्धारित समय पर गैस सिलिंडर की डिलिवरी करा सकेंगे। हैं । इस स्मार्ट सर्विस का नाम रखा गया है-प्रीफर्ड टाइम डिलीवरी। इस नयी सर्विस के शुरू किए जाने के बाद ग्राहक केवल दिन ही नहीं, अपने सुविधा के मुताबिक टाइम स्लॉट भी चुन सकते हैं। लेकिन इस सुविधा के लिए कुछ अतिरक्ति शुल्क देना पड़ेगा। समय से गैस सिलिंडर मंगाने के लिए कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे, इनमें से उपभोक्ता अपने पसंद का टाइम स्लॉट चुन सकते हैं। इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए समय पर सिलिंडर घर आ जायेगा।
कंपनी के दिये गये विकल्प के अनुसार उपभोक्ता सोमवार, शनिवार और रविवार को सुबह आठ से 11 बजे, दूसरा विकल्प सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक और तीसरा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक को तवज्जो दे सकते हैं। इसके अलावा सोमवार और शुक्रवार को शाम छह बजे से रात आठ बजे तक का विकल्प भी दिया गया है।सोमवार से शुक्रवार तक में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक के किसी भी समय का चुनाव करने पर 25 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगेगा जबकि और सुबह 8 बजे से पहले डिलिवरी लेने पर 50 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा। सिलिंडर बुक करने के लिए https://cx.indainoil.in को विजिट करना होगा । स्टेट, जिला, संबंधित वितरक का नाम, डेट और टाइम स्लॉट डालना पड़ेगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024