Bank ने Credit Card देने से इंकार किया तो बंदे ने खड़ी कर दी 1 अरब डॉलर की Buy Now Pay Later कंपनी

दुनिया में अलग-अलग देश है। हर देश में अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं। और ऐसी ही व्यवस्थाओं के चंगुल में फंस जाते हैं कुछ लोग। लेकिन उससे बाहर निकलने का रास्ता भी वही लोग निकाल लेते है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जिन्हें टोक्यो में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर उन्हे कार्ड देने से मना कर दिया गया। टोक्यो में जिन युवाओं का कोई क्रेडिट रिपोर्ट नहीं होता उन्हें बैंक कार्ड देने से मना कर देती है। लेकिन रशेल को ये व्यवस्था रास नहीं आई। उन्होंने नायाब आइडिया सोचा और खड़ा कर दिया एक अरब डॉलर का एक ऐसा बिजनेस जो आम लोगों और युवाओं को क्रेडिट कार्ड का विकल्प उपलब्ध कराता है।

Buy Now Pay Later के तर्ज पर बनी पैडी इंक

रशेल कमर Buy Now Pay Later

रशेल कमर ने जापान के युवाओं को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए Buy Now Pay Later का विकल्प दिया। कमर ने पैडी इंक नाम की कंपनी शुरू की जो इसी तर्ज पर क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने का काम करती है। इस वक्त सोरोस कैपिटल मैनेजमेंट और वीज़ा इंक रशेल की कंपनी को सहयोग कर रहे हैं। पैडी इंक जापान की उन गिनी चुनी अनलिस्टेड कंपनियों में से एक है जिसका वैल्यूएशन एक अरब डॉलर से भी अधिक है।

41 साल के रशेल के संघर्ष भरे दिन

रशेल कमर Buy Now Pay Later

रशेल का कहना है कि जापान में उन्हें काफी संघर्ष के बाद क्रेडिट कार्ड मिला था। इसलिए जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं होता था,उनकी व्यथा वो समझते थे। लोगों को क्रेडिट कार्ड सुविधाजनक तरीके से मिले,इसलिए उन्होंने buy now pay later के तर्ज पर क्रेडिट कार्ड देना शुरू किया। Buy now pay later प्रोग्राम के तहत वास्तव में खरीददारी करने के बाद पैसे चुकाने होते हैं। दुनियाभर में अब इसका चलन बड़ी तेजी से शॉपर्स के बीच में बढ़ रहा है।

लॉकडाउन के दौरान ई कॉमर्स में बढ़ा क्रेज

रशेल कमर Buy Now Pay Later

कोरोना संकट के बाद ई-कॉमर्स कारोबार के जरिए बीएनपीएल का चलन काफी तेजी से बढ़ता चला गया। बिना किसी ब्याज के खरीददारी के बाद पैसे चुकाने की यह सुविधा खासतौर पर युवाओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय होती चली गई। युवाओं को क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के बाद ब्याज चुकाने पर ही उसके लिए पेमेंट करने की जो सुविधा मिलती थी वह उनके लिए बहुत ही खास होती चली गई।

बैंकिंग नियामक कर रहा बीएनपीएल मॉडल की पड़ताल

ब्रिटेन में बैंकिंग नियामक अब बीएनपीएल मॉडल की जांच पड़ताल में जुट गया है। नियामक के द्वारा ऐसा कहा गया है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है। जांच इस बात की हो रही है कि बीएनपीएल बैंकिंग कारोबार के नियमन के दायरे में आता है या नहीं।

Leave a Comment