बिहार के सभी जिलों में स्थित सर्किट हाउस यानी जिला अतिथि गृह में ठहरना अब पहले की तुलना में महंगा हो चुका है। बता दे कि राज्य सरकार द्वार विभिन्न जिलों में स्थित अतिथि गृह का नया किराया निर्धारित किया गया है। सभी जिले के जिलाधिकारियों तथा कमिश्नर को इस सम्बन्ध मे पत्र जारी कर दिया गया है। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने नए किराया का निर्धारण किया है। बिहार के चार महत्वपूर्ण शहर पटना, गया, बिहारशरीफ और राजगीर स्थित अतिथि गृह के किराए की दर अन्य जिलों से अलग रखी गई है।
राज्य सरकार ने जो पत्र जारी किया है उसमें तय किए गए नये किराए को तीन श्रेणी में विभाजित किया गया है। सरकारी कार्य के लिए सरकारी व्यक्तियों को 200 रुपए प्रतिदिन के किराये पर एसी मिलेगी, जबकि नन एसी कमरे का किराया 150 रुपए रखा गया तय किया गया है। गैर सरकारी कार्य से आये सरकारी व्यक्ति के लिए एसी कमरे का निर्धारण 400 रूपए मे और नन एसी कमरा 300 रुपए प्रतिदिन की दर से रखा गया है। वहीं गैर सरकारी व्यक्तियों को कमरा तभी मिल सकेगा जबकि यह खाली रहेगी। गैर सरकारी व्यक्ति के लिए एसी कमरे का किराया 1000 रुपए और नन एसी कमरा 600 रुपए हर रोज़ के हिसाब से रखा गया है।
अन्य जिलों के किराए की दर
यदि अन्य जिलों में स्थित अतिथि गृह के किराये की दर अलग रखी गई है। सरकारी कार्य के लिए सरकारी व्यक्ति को एसी कमरा 150 रूपए रोज़ के हिसाब से जबकि नन एसी कमरा 100 रुपए प्रतिदिन की दर पर किराया लगेगा। जबकि गैर सरकारी काम के लिए यदि सरकारी व्यक्ति एसी कमरा लेते हैं तो उन्हें 300 रूपए हर रोज़ किराया देना होगा और नन एसी कमरा 200 रुपए प्रतिदिन के किराये का भुगतान करना होगा। गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए एसी रूम का किराया 800 और नन एसी कमरे का किराया 400 रुपए निर्धारित किया गया है। बता दें कि बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित अतिथि गृह के कमरों का ऑनलाइन रिजर्वेशन कराया जा सकेगा। कमरों की बुकिंग के लिए कई शर्तें लागू की गई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024