टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारतीय लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को पहले बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की उसके बाद भारतीय शूटरों ने अपना दम -खम दिखाया। अब भारत के तरफ से निशानेबाजी मे हिस्सा ले रहे मनीष नरवाल (Manish Narwal) और सिंहराज (Singhraj Adhan) ने मेडल मैडल जीता। निशनेबाजी में पुरुष वर्ग मे गोल्ड मैडल और सिल्वर मैडल दोनों भारत के नाम रहा। मनीष ने पुरुषों के 50 मीटर पिस्टल में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है, वहीं सिंहराज ने इस खेल में रजत जीता है। बता दें कि फाइनल मे दो भारतीय खिलाड़ी मनीष और सिंघराज के बीच गोल्ड मेडल के लिए जबरदस्त फाइट हुई, जिसमें 19 साल के भारतीय शूटर ने बाजी मारते हुए गोल्ड हासिल किया।
What a powerhouse #ShootingParaSport display from #IND! 🔥
Medal numbers 1⃣4⃣ and 1⃣5⃣ for 🇮🇳 and do it in style, making it a 1-2 in the Mixed 50m Pistol SH1 Final. #Gold for Manish Narwal 🤯#Silver for Singhraj Adhana 🤩
What a #Paralympics it has been for India! pic.twitter.com/o0dHfJF4AA
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 4, 2021
मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालिंपिक्स में गोल्ड जीतकर भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। इससे पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भी टोक्यो में जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारत के स्टार पारा-शटलर प्रमोद भगत और नोएडा के डीएम सुहास यतिराज सोने की चमक से बस एक कदम दूर खड़े हैं। दोनों खिलाड़ियों को फाइनल का टिकट मिल चुका है, इसके साथ ही भारत के लिए सिल्वर मेडल कन्फर्म हो चुका है। अगर वो फाइनल जीत लेते हैं तो फिर इस ‘चांदी’ का रंग सुनहरा भी हो सकता है, इसके साथ ही भारत को दो और गोल्ड मेडल मिल सकता है।
प्रमोद भगत भी फाइनल मे पहुँच चुके है
वर्ल्ड नंबर वन प्रमोद भगत ने सेमीफाइनल में जापान के शटलर को हराकर फाइनल का कन्फर्म कर लिया है। उन्होंने जापानी शटलर फुजीहारा को सीधे गेम में 21-11, 21-16 से मात दी। वहीं सेमीफाइनल में सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को सीधे सेटों में 2-0 अंको से मात दी। नोएडा के डीएम सुहास यतिराज ने सेमीफाइनल मुकाबला सिर्फ 30 मिनटों में 21-9, 21-15 से जीत लिया। टोक्यो पैरालंपिक में अब तक में भारत को तीन गोल्ड, सात सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल मिल चुका है। यह भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024