लॉकडाउन की वजह से लखनऊ से मुजफ्फरपुर के बीच लंबे समय से बंद पड़ी सरकारी बस सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई है। हर रोज यह बस यूपी के चारबाग से दोपहर 2 बजे खुलती है, और आलमगंज, गोरखपुर होते हुए मुजफ्फरपुर इमलीचट्टी बस स्टैंड में सुबह के चार बजे पहुंचती है।
दोपहर दो बजे यह बस मुजफ्फरपुर से चारबाग के लिए चलती है। बता दें कि यह बस उत्तर प्रदेश पथ परिवहन निगम की है। इसके एक बार फिर से शुरू हो जाने से लखनऊ जानेवाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इसका किराया करीब 600 रुपये रखा गया है।
मुजफ्फरपुर से पटना के लिए शुरू हुई दूसरी इलेक्ट्रिक बस रोजाना दो बार पटना अप डाउन करती है। यह बस सुबह पटना से मुजफ्फरपुर के लिए खुलकर 9 बजे मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंचती है ग् वहाँ से 10 बजे खुलती है। इसके बाद दोपहर बाद तीन बजे पटना से आती है और शाम 4 बजे मुजफ्फरपुर से पटना रवाना होती है।
दूसरी इलेक्ट्रिक बस पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से भाया मुजफ्फरपुर, दरभंगा एयरपोर्ट तक पहले से ही अपडाउन कर रही है। बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन की वजह से लखनऊ बस सेवा का परिचालन बंद हो गया था, अब इसे फिर से शुरू किया गया है।
गौरतलब है कि बीएसआरटीसी (BSTRC) की तरफ से पटना से मुजफ्फरपुर-पीपराकोठी भाया नई दिल्ली (कोशांबी तक) तक सरकारी बस सेवा शुरू की जा चुकी है। कोरोना संक्रमण के कारण इन बसों का परिचालन बंद था। यह बस गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पटना से खुलती है, जो दिल्ली के कौशांबी तक जाती है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024