आज से राजधानी पटना मे रात 11 बजे तक चलेगी BSRTC की सिटी बसें, इन चार रूटों पर होगा परिचालन

गुरुवार से यानि कि आज से राजधानी पटना के कुछ चुने हुए रुटों में 11 बजे रात तक बीएसआरटीसी की सिटी बसों का परिचालन किया जाएगा। अभी तक कुछ रुटों में रात नौ बजे तक, तो कहीं रात 10 बजे तक इन बसो की सेवा उपलब्ध है। पीएमसीएच, एम्स एनएमसीएच जैसे बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले लोगों को सुविधा देने के उद्येश्य से देर रात 11 बजे तक बस सेवा चलाने का फैसला निगम की तरफ से लिया गया है।

रात के 11 बजे तक चलने वाली ये सभी बसें नयी सीएनजी बसें होंगी। बस मे और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इनमें प्रीपेड कार्ड, वनडे पास, मोबाइल टिकटिंग और स्कैन व पे की सुविधा मुहैया कराई गई है। पटना में सिटी बस सेवा मे हाल मे यात्रियों की रुचि काफी बढ़ गई है। रोजाना 35 हजार यात्री इस बस सेवा का फायदा ले रहे हैं। सिटी सेवा के तहत हर रोज 100 डीजल, 20 सीएनजी और चार इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है।

पटना सिटी बस सेवा बिहटा, दानापुर रेलवे स्टेशन, दानापुर बस स्टैंड, सगुना मोड़ से मनेर, गांधी मैदान से गांधी सेतु होते हुए हाजीपुर तक पहुंचती है। वहीं, पटना साहिब स्टेशन, बिहारशरीफ, एयरपोर्ट से बेलीरोड और चितकोहरा-मीठापुर-करबिगहिया से होते हुए गांधी मैदान तक चलती है। बस भाड़े कम होने के कारण यात्री सिटी बस मे यात्रा करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

इन चार रूटों पर होगा परिचालन

  • गांधी मैदान-दानापुर स्टेशन (111 ए) 05
  • गांधी मैदान-एम्स (222) 02
  • गांधी मैदान-पटना साहिब स्टेशन(555) 03
  • एनआइटी मोड़-पटना जंक्शन(333) 02
  • कुल 12
Manish Kumar

Leave a Comment