ऐतिहासिक नगरी पटना की सैर करना अब और भी सस्ता हो गया है। BSRTC की तरफ से पटना सिटी बस सर्विस के लिए पास सिस्टम शुरू करने की घोषणा की गई है। महंगाई के समय मे रोजाना के ट्रैवल खर्चे में सहूलियत देने के लिए BSRTC ने यह नई व्यवस्था की है। BSRTC का मानना है कि पास सिस्टम शुरू होने से लोग सिटी बस सर्विस में दिलचस्पी लेंगे, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
24 घंटे के लिए मान्य
BSRTC ने नई सुविधा के बारे मे बताते हुए कहा कि पटना सिटी बस सर्विस का पास 25 रुपये का होगा। जो 24 घंटे के लिए मान्य होगा। अगर पटना शहर के अंदर आपको ज्यादा यात्रा करनी है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद है। आप 25 रुपये का सिटी बस पास लेकर उससे पूरे दिन नगर सेवा बस से जितनी चाहे उतनी यात्रा कर सकते हैं, आपको अतिरिक्त बस भाड़े का भुगतान नहीं करना होगा। पटना सिटी बस सर्विस का 25 रुपये वाला पास लेना बिलकुल आसान है। आप सिटी बस सर्विस में सवार होते ही कंडक्टर से कहकर 25 रुपये का पास ले सकते हैं, या BSRTC के काउंटर से भी 25 रुपये वाला पास खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन पास लेने पर मिलेगी 5% की छूट
BSRTC की ओर से यह भी बताया गया कि डिजिटल सेवा को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन पास की भी सुविधा है। निगम ने प्रत्येक बसों में क्यूआर कोड लगाया है, स्कैन करके भी बस किराया का भुगतान किया जा सकता है। ऑनलाइन टिकट बुक करने पर बस भाड़े मे पांच फीसदी की कटौती भी जाएगी। निगम की तरफ से प्री पेड कार्ड की सुविधा की शुरुआत की गई है। प्री पेड कार्ड से टिकट लेने पर भी पांच फीसद की कटौती दी जायेगी।
सिर्फ सिटी बस के लिए होगा मान्य
पटना सिटी बस सर्विस का 25 रुपये वाला पास केवल पटना सिटी सर्विस के लिए मान्य होगा। इस पास से हाजीपुर और बिहारशरीफ जैसे नजदीकी शहर की यात्रा नहीं की जा सकती। यह सुविधा केवल पटना शहर के अंदर यात्रा करने वालों को यात्रियों को सहूलियत देने के उद्येश्य से शुरू की गई है। विशेष रूप से पर्यटन के उद्देश्य से पटना आने वालों और रोजाना ऑफिस आने-जाने वालों को इसका फायदा मिलेगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024