बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने उनके बड़े बेटे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे. तेज प्रताप यादव RIIMS के Peing वार्ड के बाहर जेल प्रशासन से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं. जेल प्रबंधन से अनुमति मिलने के बाद ही पिता और पुत्र की मुलाकात होगी.
25% किडनी ही काम कर रही
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज रिम्स में करा रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद यादव की किडनी 25% ही काम कर रही है . इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू से मिलने के लिए उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव रांची आए थे.
चारा घोटाले के पांच मामलों के आरोपित लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज प्रताप यादव अभी रिम्स के पहले मंजिल पर इंतजार कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव जेल प्रबंधन से अपने पिता से मिलने की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद अपने पिता से मुलाकात संभव है. आपको बता दें कि पिछले शनिवार को तेजस्वी यादव ने अपने पिता से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वह लगातार दिल्ली के डॉक्टरों के संपर्क में हैं, तेजस्वी ने कहा यह गंभीर बात है कि उनकी किडनी मात्र 25% ही काम कर रही है.
झारखंड हाई कोर्ट से सख्ती के बाद जेल प्रबंधन अलर्ट पर है, दरअसल पिछले महीने लालू यादव ने जेल मैन्युअल का खूब उलंघन किया था. लालू प्रसाद यादव लगातार फोन से बात करते देखे जा रहे थे. उनके बंगले में दरबार सजदा था. इसे लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई थी, कोर्ट में झारखंड सरकार की किरकिरी भी हुई थी. इसके बाद जेल प्रबंधन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. केवल मुलाकात के दिन शनिवार को ही लोगों को लालू प्रसाद यादव से मिलने दिया जा रहा है. तीन लोगों से ज्यादा किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022