बिहार के गोपालगंज हवाई अड्डे को जल्द ही शुरू किया जाएगा। बता दे कि यह बिहार का चौथा हवाई अड्डा होगा। इससे पहले बिहार मे तीन हवाई अड्डे हैं, पटना का लोकनायक जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट, गया के बोधगया एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट। सरकार की योजना कई शहरों के बीच भी हेलीकाप्टर सर्विस शुरू किए जाने की भी है।
सरकार का प्लान राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों को हेलीकाप्टर सेवा से जोड़ने की है। बता दे कि जदयू से गोपालगंज के सांसद सांसद डा. आलोक कुमार सुमन गोपालगंज से हवाई यात्रा शूरु कराने के लिए तत्पर हैं, हथुआ स्थित सबेया हवाई अड्डे के रन वे की मरम्मत व परिचालन गतिविधियों में तेजी लाने के मुद्दे पर उन्होने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलकर बातचीत की है। सबेया हवाई अड्डा को सरकार ने रीजनल कनेक्टीविटी स्कीम के तहत चालू करने की मंजूरी पहले ही दे दी है। सांसद ने बताया कि मंत्री कार्य को जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
सबेया हवाई अड्डे के तहत मिल चुकी है मंजूरी
सांसद डा. आलोक कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि हथुआ स्थित सबेया हवाई अड्डे को आरसीएस उड़ान के तहत चालू करने की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है। अतः अब सबेया हवाई अड्डे का रन वे की मरम्मत व परिचालन को शुरू किए जाने को लेकर नागर व विमानन मंत्री से मुलाक़ात की गई है। उन्होंने नागर व विमानन मंत्री से मिलकर उन्हे हवाई अड्डा चालू होने के बाद गोपालगंज, देवरिया, बेतिया व मोतिहारी सहित अन्य जिलों को होने वाले फायदे के बारे मे भी बताया। नागर व विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शीघ्र ही इस परियोजना पर काम शुरू करने की बात कही है।
पर्यटन स्थल हेलीकाप्टर सेवा से जुड़ेगें
राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद द्वारा केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी के साथ विभागीय बैठक की गई, जिसमें बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों को हेलीकाप्टर सेवा से जोड़े जाने की महत्वाकांक्षी योजना तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक मे मुख्य रूप से स्वदेश दर्शन योजना, प्रसाद योजना, रामायण सर्किट, जैन सर्किट, होटल प्रबंधन तथा बिहार में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पर्यटक स्थल को जोड़ने की योजना पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बेतिया मे पर्यटन की सम्भावना को देखते हुए उसे पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित किए जाने पर भी चर्चा की गई। इस बैठक मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल तथा पर्यटन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल भी उपस्थित रहे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024