अब गाँव मे ही बनेंगे जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र जैसे कागजात, इस दिन से शुरू हो जाएगी सेवा

ग्राम पंचायतों में स्थापित किये गये आरटीपीएस काउंटर को 15 अगस्त तक शुरू हो जाएंगे। पंचायती राज विभाग ने हर हाल मे 15 अगस्त तक आरटीपीएस काउंटर शुरू किये जाने की हिदायत दी है। बता दे कि सुबह के दस बजे से काउंटर खुल् जाएंगे। मंगलवार के दिन एक पत्र जारी करके सभी जिलों के पंचायतों में जनता की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी किया गया है। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि सेवा बहाल करने के लिए सभी पंचायतों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिया गया है।

पंचायती राज मंत्री ने बताया कि मंगलवार को पत्र जारी करके पन्चायतो को हिदायत दी गई है कि वह अगस्त 2021 से पहले किसी भी स्थिति में आरटीपीएस काउंटर पर काम शुरू कर दे। काउंटर पर जब लोगों को निर्धारित् समय मे सेवा उपलब्ध हो जाएगी तो उन्हें इसी काम के लिए प्रखंड तक नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर काम शुरू करने के लिए विभाग द्वारा पंचायतों को खाते मे फर्नीचर आदि के लिए राशि भेजी जा चुकी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पंचायतों को निर्देश दिया गया है कि वे 12 अगस्त तक विभाग को अपने-अपने पंचायतों की सूचना अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। आरटीपीएस काउंटर खोलने का समय 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं 2:00 से 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान सभी कागजी काम किये जाएंगे।

गाँव मे ही बनेंगे ये सारे पेपर

अब गाँव के लोगों जाति, आवासीय, आय एवं अन्य कार्यों के लिए प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय नहीं जाना होगा । हर पंचायत के पंचायत सरकार भवन आरटीपीएस काउंटल की व्यवस्था है। जहां पंचायत सरकारी भवन नहीं है वहां पर मनरेगा भवन या अन्य सरकारी भवन में यह काउंटर खोले जाएंगे।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment