बिहार मे चार अगस्त तक भारी बारिश और वज्रपात की आशंका, इन जिलों को जारी हुआ येलो-अलर्ट

कुछ दिन थमने के बाद बिहार में एक बार फिर से मानसून का असर शुरू हो गया है। इस वर्ष पूरे राज्य मे सामान्य से अधिक बारिश हुई है। अब मौसम विभाग के द्वारा 4 अगस्त तक के लिए राज्य के कई जिलों के लिए ‘येलो-अलर्ट’ जारी किया गया है। इस दौरान कई स्थानो पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के साथ बिजली चमकने तथा वज्रपात की सम्भावना जताई गई है। मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर बिहार में भारी बारिश होने की सम्भावना है। वहीं रविवार को राजधानी पटना और आस पास के इलाके मे हलकी धूप खिली रही, जबकि पिछले दो दिनों से मौसम भींगा भींगा था।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार इन दिनों दक्षिण पूर्व उत्तरप्रदेश तथा इसके आसपास इलाके मे एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। आने वाले दो दिनों के अंदर इससे जुड़े चक्रवातीय परिसंचरण के दक्षिणी उत्तरप्रदेश की ओर बढऩे के आसार हैं। इसके साथ ही मानसून की ट्रफ-लाइन गया, दुमका, बाकुरा होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। इस वजह से झारखंड मे काफी बारिश हो रही है। अब इसका असर बिहार के भी उन हिस्सों मे देखने को मिलेगा, जो झारखंड से सटे हुए हैं।

24 घंटो का ऐसा रहा हाल

पिछले 24 घंटों मे राज्य भर मे मानसून की गतिविधियां सामान्य रही। लेकिन कुछ स्थानों पर भारी हुई है। इंद्रपुरी में सबसे अधिक बारिश हुई है, जिसे 121 मिमी दर्ज किया गया है, डेहरी में 90.6, चेनारी में 82 मिमी, चांद भभुआ में 81.8 मिमी, अधवारा में 76.6 मिमी, कुद्रा में 66.4 मिमी, दिनारा में 65.6 मिमी, भभुआ में 64.2 मिमी, कदवां में 60मिमी, शेरघाटी 54.8, पामेरगंज, नौहट्टा और तरारी में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि पूरे प्रदेश में 626.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से 19 फीसदी ज्यादा है।

इन जिलो को किया गया अलर्ट

बता दे कि सामान्य बारिश 526.7 मिमी है। वहीं अगले 24 घंटे के लिए छह जिलों में भारी बारिश की संभावना देखते हुए अलर्ट जारी किया है, जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, वे हैं: खगडिय़ा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, सीतामढ़ी और अररिया । राज्य के शेष हिस्सों में भी औसत बारिश की सम्भावना जताई गई है।

अधिकतर जिलो मे हो रही तापमान की वृद्धि

राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ होने के अधिकतम तापमान मे वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस से बढकर 35 डिग्री सेल्सियस हो गया तो वहीं, गया में हल्की बूंदाबांदी हुई है और पारे में पांच डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जबकि भागलपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया में 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड की गई।

Manish Kumar

Leave a Comment