राज्य भर के बैडमिन्टन खिलाड़ीयो के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। अब भागलपुर के जयप्रकाश उद्यान परिसर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए रज्य का पहला बैडमिंटन इंडोर हाल बनाया जाएगा, जहां खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री की स्मार्ट सिटी की योजना से करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कहा जा रहा कि हॉल इस साल के अन्त तक अच्छी तरह बनकर तैयार हो जाएगा उसके बाद यहाँ जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी।
राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए कम से कम सात कोर्ट होना जरूरी होता है। लेकिन समस्या यह है कि यहा चार कोर्ट ही है जो कि इंडोर में हैं, जो चार कोर्ट हैं भी वे जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े हुए हैं। पहले बने हुए इन सभी कोटों का जीर्णोद्धार किया जाएगा, उसके बाद तीन अन्य कोर्ट का निर्माण भी किया जाएगा। स्मार्ट सिटी भागलपुर योजना के तहत तीन बैडमिंटन कोर्ट का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए फाउंडेशन का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। वृक्षों को दूसरी जगह शिफ्ट भी कराया जा रहा है।
इन आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे
इंडोर हॉल में बनाए जाने वाले सभी सात कोर्ट उडेन फ्लोर वाले होंगे। यहाँ जिम भी बनवाए जाएंगे ताकि खिलाड़ी यहाँ जिम के लिए भी जा सके। लगभग 700 दर्शकों की क्षमता वाली गैलरी का निर्माण कराया जाएगा, इसके अलावा शौचालय, चेजिंग कक्ष, पार्किंग और लाइटिंग की भी व्यवस्था होगी। भवन को आधुनिक डिजाइन दिया जाएगा, जो दर्शकों को लुभायेगा ।
बिहार का पहला इतना बड़ा बैडमिंटन इंडोर हॉल
बिहार बैडमिंटन संघ के इवेंट सचिव सत्यजीत सहाय ने इस सम्बन्ध मे बताया कि भागलपुर मे जितना बड़ा हॉल है, वह बिहार में कहीं नहीं है। भागलपुर सहित पूरे राज्य मे खिलाडिय़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब यहां राष्ट्रीय स्तर के इवेंट भी कराए जा सकेंगे। लेकिन बड़े आयोजनों के लिए समस्या यह है कि यहाँ हवाई सेवा की उपलब्धता नहीं है। अगर हवाई सेवा की सुविधा हो जाती है तो देश के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ी भागलपुर आ सकेंगे और यहाँ बड़े आयोजन किये जा सकेंगे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024