बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा, बरौनी स्टेशन बनेगें वर्ल्ड क्लास, लिफ्ट, एस्केलेटर, मॉल से चमकेगा परिसर

स्टेशन पुनर्विकास योजना के लिए अब पाँच नए स्टेशनों को चयनित किया गया है जहां स्टेशन का पुनर्विकास होगा और इसे वर्ल्ड क्लास का बनाया जाएगा। इससे पहले पांच स्टेशनों के चयन उसे वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए किया गया था लेकिन अब इसमें पाँच और नए नाम जुड़ गए हैं जिसमें सीतामढ़ी, दरभंगा, बरौनी, धनबाद व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा का विकास किया जाएगा।

आपको बता दे कि इससे पहले गया, राजेंद्रनगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व सिंगरौली स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया गया था। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने के अनुसार पांच और स्टेशनों के चयन के बाद अब कुल दस स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा और उसे अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जायेगा।

रेलवे के जमीन पर मॉल तथा मल्टीपर्पस भवन

रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा स्टेशनों के पुनर्विकास का काम पूरा किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराते हुए उनके यात्रा को यादगार और आरामदायक बनाना है। स्टेशन को विश्वस्तरीय एवं अत्याधुनिक सुविधा से लैस करते हुए स्टेशन का ग्रीन बिल्डिंग बनाया जाएगा। रेलवे के जमीन पर मॉल तथा मल्टीपर्पस भवन का भी निर्माण किया जाएगा।स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के अंतर्गत स्टेशन का विकास सौर ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता उपकरण और ‘हरित इमारत’ मानकों को ध्यान मे रखते हुए किया जाएगा। स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान के लिए प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग होंगे जिससे भीड़ की समस्या से निजात मिलेगा।

इन सुविधाओं से होंगे लैस

स्टेशन पर जो सुविधा विकसित की जायेगी उसके अंतर्गत स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट व हर पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाये जायेंगे, इसके साथ ही खान-पान, वॉश रूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट जैसी सुविधाए भी उपलब्ध करायी जायेगी । इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे दिव्यांगजनों के लिए भी सभी सुविधाएं रैम्प, ब्रेल लिपि आदि प्रदान की जायेगी, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Manish Kumar

Leave a Comment