जमुई के सांसद चिराग पासवान ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के बारे मे बोलते हुए कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से उनका काफी सम्मान करता हूँ उनसे उन्हें मुझे कोई परेशानी नहीं है। वे मेरे पिता के समकक्ष रहे हैं, इसलिए सम्मानित तो हैं ही। चिराग ने यह भी कहा लेकिन वे नीतीश कुमार की नीतियों का जरूर विरोध करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने आम जनता की समस्याओ के मुद्दे पर सेतु की तरह काम करना चाहा तो मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान नहीं लिया, वह भी उस समय जब हमलोग गंठबंधन मे थे। सात निश्चय योजना पर बोलते हुए चिराग ने कहा कि जब उन्होंने भ्रष्टाचार का पोल खोलना शुरू किया तो सरकार को उनसे सबसे अधिक दिक्कत होने लगी, आज भी कहते है कि सात निश्चय योजना भ्रष्टाचार की जड़ है।नली गली, नल-जल, सड़क हर तरफ करप्शन का बोल बाला है। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के समय से ही मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार को उनसे परेशानी होने लगी।
सीएम अपने आवास से निकलते ही नहीं बाहर
चिराग ने मुख्यमंत्री के काम काज के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहली बात तो सीएम अपने आवास से निकलते ही नहीं, जब निकलते भी है तो हवाई सर्वेक्षण कर अपने हवा महल में लौट जाते हैं। जब तक वे गाड़ी से निकलकर जनता के बीच जाएंगे नहीं तो पता कैसे चलेगा कि जनता किस हालात मे है। गाड़ी से निकलते भी है तो उनका जनता से कनेक्शन नहीं हो पाता। वे आखिरी दफा कब सड़क मार्ग से पूरे बिहार के भ्रमण पर निकले थे पता नहीं। चारो ओर भ्रष्टाचार, अपराध है तो फिर यह जीरो टोलोरेंस की नीति क्या है। उन्होंने सबसे पहले पंचायतों में शराब की दुकानें खुलवा दी। फिर शराबबंदी कानून लागू कर दिया। अब शराब की होम डिलेवरी हो रही है, सबको मालूम है ।
तेजस्वी छोटा भाई
राजद से गठबंधन के बारे मे बोलते हुए कहा कि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं, भविष्य मे जाएगा, लेकिन वे तेजस्वी को अपना छोटा भाई मानते हैं। उन दोनों के पिता ने साथ काम किया है, लिहाजा वे तेजस्वी को अपने छोटे भाई से कम नहीं मानते, लेकिन उनका पूरा ध्यान अभी अपने आशीर्वाद यात्रा को सफल करने पर है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024