नौ कंपनियों के राज कुंद्रा तो 23 कंपनियों की डायरेक्टर है शिल्पा शेट्टी, शिल्पा योग के मालिक है राज

बीते सोमवार को पोर्नोग्राफी वीडियो बनाने और उसे ऐप के जरिये प्रकाशित करने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्प शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद फिलहाल 23 जुलाई तक राज कुंद्रा पुलिस की हिरासत में ही रहेंगे, उसके बाद कोर्ट द्वारा उनका निर्णय किया जाएगा। जब से ये मामला सबके सामने आया है तबसे राज कुंद्रा की कंपनी आर्म्सप्राइम मीडिया इस विवाद में सबसे केंद्र पर है जिसके संजय कुमार त्रिपाठी एवं सौरभ कुशवाहा दो डायरेक्टर्स हैं। साल 2019 में शुरू किये गए इस प्राइवेट कंपनी में खेल गतिविधियां शामिल थी और करीब 10 लाख के इसके शेयर कैपिटल है।

9 कंपनीयों के मालिक है राज कुंद्रा

भले ही आज राज कुंद्रा का नाम दुनिया के टॉप बिजनेसमैन की लिस्ट में आता हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने पश्मीन शॉल के व्यापार से बिजनेस की दुनिया में 18 वर्ष की आयु में ही कदम रख दिया था और आज 9 कंपनीयों के मालिक हैं। सिर्फ राज कुंद्रा ही नही बल्कि आर्म्सप्राइम मीडिया में डायरेक्टर का पद संभाल रहे संजय कुमार त्रिपाठी की भी कई सारी कंपनियां हैं। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको राज कुंद्रा ने बिज़नेस के बारे में बताते हैं।

टॉप बिज़नेस मैन की गिनती में शामिल राज कुंद्रा जिनका नाम रिपु सदन कुंद्रा भी हैं, वह एक दो नही बल्कि नौ नौ कंपनियों के डायरेक्टर हैं। उन्ही कंपनियों में से एक है शिल्पा योग प्राइवेट लिमिटेड जिसका नाम भले ही राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी के नाम पर रखा हो। मगर इसके डायरेक्टर राज कुंद्रा खुद है।

शिल्पा योग प्राइवेट लिमिटेड के अलावा राज कुंद्रा सिनेमेशन मीडिया वर्क्स, कुंद्रा कंस्ट्रक्शन, जे एल स्ट्रीम, एक्वा एनर्जी बिवरेजेस, वियान इंडस्ट्री, होल एंड देम सम प्राइवेट लिमिटेड, क्लियरकोम प्राइवेट लिमिटेड, बास्टियन होस्पिटलिटी जैसी कंपनियों के डायरेक्टर है और इन्ही कंपनियों के मदद से राज ने अपनी अरबों की संपत्ति को आज खड़ा किया है।

वैसे तो पहले राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी दोनों कुंद्रा कंस्ट्रक्शंस पर मालिकाना हक रखते थे लेकिन बाद में इस कंपनी को आधिकारिक रूप से हटा दिया गया। इसके अलावा आपको बतादें कि आर्म्स प्राइम मीडिया में राज के पार्टनर रहे संजय त्रिपाठी इनवेस्को एसेट मैनेजमेंट इंडिया, स्पारटेक वेनचर्स, टेवक्सो टेक्नोलॉजिस, अजीलियो डिजिटल सोल्यूशन और अजीलियो लेब्स जैसे कम्पनियों के मालिक हैं।

23 कंपनियों की मालकिन है शिल्पा शेट्टी

वही अगर बात करें शिल्पा शेट्टी की तो आपको जानकार हैरानी होगी कि एक्ट्रेस कुल 23 कंपनियों की डायरेक्टर है जिनमे से कुछ राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी से शादी के बाद खोला था और उसमें उन्होंने शिल्पा को डायरेक्टर बना दिया था। वही इनमे से कुछ ऐसी कंपनियां भी है जो अब आधिकारिक रूप से अस्तित्व नही रखती।

Manish Kumar

Leave a Comment