इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेतिया के नरकटियागंज मे स्थित एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। कोरोना काल मे बंद पड़े इस विद्यालय को शहर कुछ असामाजिक तत्वों ने अय्याशी का अड्डा बना दिया है। वायरल हुए इस वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक तमंचा लहराते हुए एक बार बाला के साथ डांस कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन सक्रिय हुई है, और इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक याद वीडियो देर रात का है।
शहर के कुछ मनमौजी और बिगड़े हुए युवको ने विद्या का मंदिर कहे जानेवाले विद्यालय को अपनी हरकतो से अपवित्र कर दिया है। यहाँ हर रोज़ ही बार बालाओ के साथ नाच गाना होता है। जब बार बाला के साथ तमंचे के बल पर डिस्को डांस वाला वीडियो वायरल हुआ तब जाकर यहाँ असामाजिक तत्वों द्वारा की जानेवाली अय्याशी का खुलासा हुआ।
वायरल हुए विडियो के बारे मे कहा जा रहा कि बिना किसी पार्टी, या आयोजन के यहाँ बार बलाओ को बुलाकर उनके साथ ठुमके लगाए जाते हैं। यहाँ शहर के कुछ गुंडागर्दी स्वभाव के युवको द्वारा एक पार्टी अरेंज की जाती है, वहाँ बार बालाओ को बुलाया जाता है और फिर एक एक करके सभी युवक उसके साथ नृत्य करने लगते हैं। इसी दौरान एक युवक अपने दोनों हाथों से देशी कट्टा से लहराते हुए नर्तकी के साथ डांस करने लगता है, बाकी बचे अन्य युवक भी साथ डांस करने लगते हैं।
थानाध्यक्ष ने ये कहा
आश्चर्य का विषय यह है कि उस आयोजन मे अन्य लोग भी इस सबको देख रहे है और इसका मज़ा उठा रहे हैं, लेकिन किसी ने भी पुलिस को सुचित नहीं किया। बार बालाओ के साथ डांस का यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता से जब इस सम्बन्ध मे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी नहीं मिली है। वीडियो मिलते ही जांच पड़ताल की जायेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024