जब रामविलास पासवान की उम्र 14 वर्ष थी, तभी उनका विवाह गाँव की एक सीधी साधी लड़की राजकुमारी दीवी से करा दी गई। लेकिन रामविलास पासवान का ज्यादातर वक्त शहर मे बीता । ऐसे मे उनके और राजकुमारी देवी के पसंद नापसन्द,रहन-सहन, और बौद्धिक स्तर मे आसमान-जमीन का अंतर आ गया। वर्ष 1977 मे रामविलास पासवान बिहार के हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़े और रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की। चुनाव जीतकर जब वे दिल्ली आये तो उनकी मुलाक़ात वाणिज्य मन्त्रालय मे डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत गुरबचन सिंह से हुई। इसी दौरान गुरबचन सिंह की बेटी अविनाश कौर से उनकी मुलाक़ात हुई और नजदीकियां बढ़ने लगी। और फिर दोनों ने शादी कर ली।
अविनाश कौर से बन गयी रीना पासवान
शादी के बाद अविनाश कौर ने अपना नाम बदलकर रीना पासवान रख लिया। रामविलास पासवान की जीवनी ‘राम विलास पासवान : संकल्प, साहस और संघर्ष’ हाल ही मे पेंग्विन प्रकाशन मे प्रकाशित हुई है जिसमें प्रदीप श्रीवास्तव ने रामविलास पासवान के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओ को दिल चस्प अंदाज मे पेश किया है।
रीना पासवान को ‘बीके’ कहा करते थे रामविलास पासवान
रामविलास पासवान अपनी दुसरी पत्नी को बीके कहकर पुकारते थे, उन्होंने एक बार बताया था कि एक दिन भी ऐसा नहीं बीता, जब बीके से उनकी बात नहीं हुई हो। जब कहीं अकेले जाना होता था तो सुबह और शाम, कम से कम दो बार फोन पर बात तो हो ही जाया करती है। या तो वह फोन कर लेती है, या मैं ही कर लेता हूँ। रामविलास पासवान ने एक बार बताया था कि रीना का मायके दिल्ली मे ही है, लेकिन कभी भी वे दोनों दिल्ली मे अलग नहीं रहे। जब कभी रीना मायके भी गई तो रात को वे उनके पास लौट आती थी क्यूँकि उन्हें पासवान की चिन्ता लगी रहती थी।
रामविलास पासवान ने एक बार बताया था कि शादी के बाद वे एक तरह से रीना पर ही निर्भर हो गए थे। जब वे कहीं बाहर जाते थे तो कपड़े से लेकर दवाइयाँ तक वे ही अटैची मे रखती थी, और कौन सी दवा किस समय खानी है, सहायक को बता देती थी या फोन पर याद दिलाती रहती थी। जब रामविलास पासवान बीमार पड़े तो रीना ने हर संभव जतन किये थे , मंदिर से लेकर गुरुद्वारे तक और ज्योतिष की सलाह पर अंगूठी भी बनवाए थे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024