हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल फिल्मों में से एक फ़िल्म “शोले” ने दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता बटोरी। इस फ़िल्म से जुड़े हर कलाकार ने अपने अभिनय से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा जिनमे से एक थे गब्बर सिंह के खास सहयोगी “सांभा” का किरदार निभाने वाले मैक मोहन। भले ही इस फ़िल्म में उनके हिस्से बाकी कलाकारों से ज्यादा डायलॉग्स और स्क्रीन्स स्पेस नही थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने छोटे से ही रोल में खूब प्रसिद्धि हासिल की।जिसे हासिल करने में अच्छे अच्छे कलाकार को सालों साल लग जाते हैं।
तो चलिए आज हम आपको मैक मोहन उर्फ सांभा के जीवन से जुड़ी कुछ बाते बताते हैं। ये तो सभी जानते हैं कि साल 1986 में मैक मोहन ने मिनी मक्किनी से शादी की थी। जिसके बाद उन्हें दो बेटी और एक बेटा हुआ। बड़ी बेटी का नाम मंजिरी, छोटी का विनती और बेटे का नाम विक्रांत है। तीनों ही बच्चों में विनती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने और अपनी फैमिली के बारे में लोगों से अपडेट शेयर करती रहती हैं।
बेहद खूबसूरत हैं विनती मक्किनी :-
भले ही विनती अपने पिता मैक मोहन की तरह फेमस ना हो मगर खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। विनती आये दिन अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने भाई विक्रांत और बहन मंजिरी के साथ फोटोज साझा करती रहती हैं जिसे लोग भी बेहद पसंद करते हैं।
एक्ट्रेस होने के साथ-साथ निर्माता और लेखक भी हैं विनती :-
वही अगर बात करें विनती के करियर की तो वह पेशे से एक एक्टर होने के साथ-साथ निर्माता और लेखक भी हैं। इतना ही नही विनती ने साल 2010 में आई शाहरुख खान की फ़िल्म “माई नाम इज़ खान” के आर्ट डिपार्टमेंट में शामिल रह कर काम किया था। इसके अलावा उन्हें ‘स्केट बस्ती’ और ‘स्केटर गर्ल’ के लिए भी जाना जाता है। यही नही साल 2016 में गठित हुई कंपनी ‘द मैक स्टेज’ की विनती संस्थापक हैं। आपको बतादें कि मैकमोहन की दोनों बेटियां यानी कि विनती और मंजिरी मैक प्रोडक्शंस के बैनर के अंतर्गत फिल्में प्रोड्यूज करती हैं।
मैक मोहन की बड़ी बेटी हैं निर्देशक :-
वही अगर बात करें मैकमोहन की बड़ी बेटी मंजिरी की तो वह पेशे से एक निर्देशक हैं। ज्यादातर विदेशी प्रोजेक्ट्स पर काम करने के अलावा मंजिरी ने ‘द लास्ट मार्बल’ और ‘द कॉर्नर टेबल’ जैसी शॉर्ट फिल्में दी हैं। अमेरिका में रहने के दौरान मंजिरी ने वही शादी कर ली थी जिसके बाद वह भारत बेहद कम आती है। गौरतलब है कि लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के बाद साल 2010 में 72 साल की उम्र में मैक मोहन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था जो कि रिश्ते में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के सगे मामा लगते थे।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023