हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने बीते 7 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में सन्नाटा पसरा हुआ है। दिलीप कुमार के जाने से हर किसी की आंखे नम है। 98 साल की उम्र में अपने जीवन की आखिरी सांस लेने वाले अभिनेता दिलीप कुमार काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कुछ समय से सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें 29 जून को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
जिसके बाद बीते 7 जुलाई को उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया को छोड़ चले गए। हालांकि जिंदगी के अंतिम समय में भी एक इंसान ऐसी थी जिन्होंने दिलीप कुमार का साथ नही छोड़ा और साये की तरह उनके साथ रही, वो थी उनकी पत्नी सायरा बानो। सायरा ने हर मुश्किल से मुश्किल घड़ी में दिलीप कुमार का साथ दिया और उनके साथ मजबूती से खड़ी रही। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको दोनों के बेहद दिलचस्प प्रेम कहानी के बारे में बताते है जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।
बचपन से ही दिलीप कुमार को पसंद करती थी सायरा :-
साल 1944 में जन्मी सायरा बानो भारत पाक विभाजन के बाद लंदन में जा बसी। वही से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और जब भी मौका मिलता वह अपनी छुट्टियों में भारत आती थी। विदेश में रहने के बावजूद सायरा बानो को दिलीप कुमार बेहद पसंद थे और जब भी वह अपनी छुट्टियां मनाने भारत आती दिलीप कुमार की फिल्मों की शूटिंग देखने के लिए घंटों स्टूडियों में बैठी रहती थीं। हालांकि उस वक़्त दिलीप कुमार को सायरा में कोई दिलचस्पी नही थी और उम्र का फासला होने के कारण दिलीप कुमार बेहद कतराते भी थे। लेकिन दिलीप कुमार को ये आभास था कि सायरा बानो उनसे बेहद प्यार करती हैं।
सायरा बानो को साड़ी में देखते ही रह गए थे दिलीप कुमार :-
इसके बाद जब एक दिन दिलीप कुमार ने सायरा बानो को ब्रोकेड की साड़ी में देखा तो वह उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे और उन्हें निहारते रह गए थे। इस बात का जिक्र खुद दिलीप कुमार ने ही किताब Dilip Kumar: The Substance and the Shadow में किया था। किताब के जरिये दिलीप ने बताया था कि जब वह कार से उतर कर सायरा के घर की ओर जा रहे थे तभी उनकी नजर सायरा पर पड़ी जो कि साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी।
जब दिलीप कुमार ने उन्हें देखा तो वह बेहद हैरान रह गए थे और सायरा को देखते ही रह गए थे। दिलीप ने आगे बताया था कि उन्हें लगता था कि सायरा काफी छोटी हैं लेकिन साड़ी में देखने के बाद उन्हें ये पता चला कि वह कोई छोटी सी लड़की नही रह गई थी और उम्मीद से ज्यादा खूबसूरत भी लग रही थीं।
दिलीप ने सायरा को किया था शादी के लिए प्रोपोज़ :-
उस मुलाकात के बाद अगले दिन दिलीप कुमार ने खाने की तारीफ करने के लिए सायरा बानो को फोन किया और उसी वक़्त से दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। फिर वो दिन भी आया जब सायरा बानो को दिलीप कुमार ने सामने से शादी के लिए प्रोपोज़ किया। बस फिर क्या था, बचपन से ही एक्टर को पसंद और प्यार करने वाली सायरा ने शादी के लिए फौरन हाँ कर दिया। जिसके बाद साल 1966 में दोनों ने अपने बड़ों के आशीर्वाद से शादी कर ली।
अंतिम सांस तक साये की तरह साथ थी सायरा बानो :-
हालांकि जिस वक्त दोनों की शादी हुई उस वक़्त जहां दिलीप कुमार 44 साल के थे तो वही सायरा बानो उनसे आधी उम्र यानी कि 22 साल की थी। शादी होने के बाद से ही सायरा बानो और दिलीप कुमार हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहे। जीवन में दोनों ने कई उतार चढ़ाव को देखा और साथ मिलकर उसका सामना किया। सायरा ने दिलीप कुमार के लिए अपना करियर तक छोड़ दिया था और अंतिम सांस तक वह दिलीप कुमार के साथ खड़ी रही।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023