पटना एम्स मे ब्रेन से सम्बंधित इलाज के लिए आया अत्याधुनिक मशीन, अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

राज्य के लोगों के लिए एक राहत भरे खबर आई है, विशेष रूप से उन लोगो के लिए जो ब्रेन से सम्बंधित बीमारी का इलाज के लिए बाहर जाते थे। पटना एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में न्यूरो नेविगेशन (स्टील्थ स्टेशन) मशीन से ब्रेन की गंभीर बीमरियो का इलाज कम जोखिम मे संभव हो चुका है। ब्रेन में ट्यूमर, ब्रेन हैमरेज और स्ट्रोक के मरीजो को अब ऑपरेशन के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि अत्याधुनिक मशीन से मरीज की कम खतरा में ब्रेन की अत्याधुनिक सर्जरी की जा सकती है।

बीते एक सप्ताह मे तीन सफल ऑपरेशन कर मरीजो की जान बचाई गई है। एम्स न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. विकाश चंद्र झा ने ब्रेन की गंभीर रोग से पीड़ित एक 12 साल के किशोर, 45 वर्षीय पुरुष तथा एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सफल इलाज किया है। किशोर और 45 वर्षीय पुरुष को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि बुजुर्ग महिला को एक दो दिन मे छुट्टी दे दी जायेगी।

न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. विकास चंद्र झा ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर के काम्पलेक्स मरीजों की सर्जरी न्यूरो गाइडड से की गई। इस विधि के अंतर्गत ब्रेन के हिस्सों से निकलने वाले नसों की कलर कोडिंग की जाती है। ब्रेन ट्यूमर एवं ब्रेन हेमरेज की स्थिति मे इन नसों में संरचनात्मक बदलाव आ जाता है, जिसे मैप किया जाता है। इसके बाद ब्रेन के उपरी हड्डी को चिन्हित किया जाता है। इसे बड़ी क्रेनियोटोमी के बजाय छोटे क्रेनियोटोमी के द्वारा ही किया जाता है। इस तकनीक से ब्रेन के काम्पलेक्स, ट्यूमर ब्रेन हेमरेज, मिर्गी के दौरे वाले मरीज या वैसे मरीज जिसमें मूवमेंट डिसआर्डर है, के इलाज मे काफी मदद मिलती है।

पहले तीन लाख रूपए का खर्च आता था

दरअसल नेविगेशन गाइडेड ट्रेक्टोग्राफी, ब्रेन हेमरेज की एक अत्यंत ही अत्याधुनिक सर्जरी है, जो ब्रेन मरीजो के लिए वरदान साबित हुआ है। इसमें स्टील्थ स्टेशन मशीन के द्वारा फाइबर ट्रेक्टस, ट्यूमर, ब्लड कलर का विस्तृत संरचना की जाती है। एमआरआइ के खास सिक्वेंस जिसको डिक्यूजन टेंसर इमेजिंग का इस्तेमाल किया जाता है। यह ऑपरेशन अब से पहले पीजीआइ मे ही उपलब्ध था, जिसमें 40 हज़ार से तीन लाख रूपए तक खर्च आते थे। ब्रेन ट्रेक्टोग्राफी की तकनीक द्वारा तीन जटिल ऑपरेशन के सफल होने पर पर एम्स निदेशक डा. पीके सिंह ने न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. विकास चंद्र झा व उनकी टीम को शुभकामना दी है और उनकी प्रशंसा की है।

Manish Kumar

Leave a Comment