टीवी की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर 46 साल की हो चुकी हैं। एकता ने लोगों को समय के साथ एक से बढ़कर एक कंटेंट दिया है। 17 साल की उम्र में एकता कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की और सीरियलों के जरिए घर-घर में पहचान बनाई। एकता कपूर सिर्फ सीरियल तक ही सीमित नहीं रही उन्होंने कई फिल्मों का भी निर्माण किया है।
पर जितेंद्र और शोभा कपूर की बेटी एकता कपूर इस उम्र में भी कुंवारी है। एकता अपने काम में इतना मशगूल हो चुकी हैं कि शादी का ख्याल उनके जहन में भी नहीं आता। हालांकि एकता कपूर का एक बेटा है रवि कपूर जो सरोगेसी के जरिए पैदा हुआ है। आखिर ऐसी क्या वजह रही कि एकता कपूर ने शादी नहीं की तो आइए आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण।
एक इंटरव्यू के दौरान एकता कपूर ने बताया की जब मैं 17 साल की थी तब मेरे पिता ने कहा था कि या तो शादी कर लो या फिर काम करो, उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझे पॉकेट मनी के अलावा और कुछ नहीं देंगे। इसलिए पैसा कमाने के लिए मैंने एक एड एजेंसी में काम करना शुरू किया।
ऐसा वक्त भी था जब एकता कपूर शादी कर कर अपने खुशहाल जिंदगी बिताना चाहते थे। उन्होंने कहा जो सिचुएशन थी उसे देखकर मैं अच्छा महसूस कर रही थी और सोचती थी मेरी लाइफ ठीक-ठाक रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं भी 21-22 की उम्र में शादी करती और जिंदगी के मजे लेती लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
मात्र 16 साल की उम्र मे शो को किया प्रोड्यूस
जब एकता कपूर की उम्र महज 16 साल थी तब उन्होंने हम पांच नाम के शो को प्रोड्यूस किया। यह शो काफी हिट रहा। इसके बाद एकता कपूर ने प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा। उनको कुछ शो से कमाई हो रही थी तो कुछ फेल भी हो रहे थे लेकिन एकता कपूर इसके बावजूद घबराई नहीं। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक शो दिए तभी से इनका नाम टीवी की ड्रामा क्वीन पड़ गयाL।
इन सारे सीरियल को किया प्रोड्यूस
आपको बता दें कि अब तक एकता कपूर ने करीब 130 से ज्यादा टीवी शो को प्रोड्यूस किया है। उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई स्कॉटिश स्कूल से की आगे की पढ़ाई उन्होंने मीठाबाई कॉलेज से की है। 15 साल की है उम्र में एकता ने एक इंटर्न के रूप में ऐड एजेंसी में काम करना शुरू किया।एकता कपूर ने पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, जोधा अकबर, कुंडली भाग, कुमकुम भाग्य, नागिन, यह है मोहब्बतें, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, कसम से कहीं किसी रोज, कहानी घर घर की, हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी सहित कई सीरियल को इन्होंने ही प्रोड्यूस किया है।
ये सारी फिल्मे भी बनाई
एकता कपूर ने सिर्फ सीरियलों में नहीं बल्कि फिल्मों में भी हाथ आजमाया है उन्होंने क्या सुपर कूल है हम, लव सेक्स और धोखा, रागिनी एमएमएस, क्या कूल है हम, शूटआउट अट लोखंडवाला, वन्स अपऑन ए टाइम इन मुंबई, डर्टी पिक्चर जैसी फिल्में भी बनाई है। टीवी और फिल्मों के अलावा एकता कपूर अपने डिजिटल ऐप ऑल्ट बालाजी पर वेब सीरीज बना रही है।
इतने प्रॉपर्टी की मालकिन
फिलहाल एकता कपूर अपने पैरंट्स के साथ जुहू स्थित कृष्णा बंगलों में रहती है लेकिन साल 2012 में उन्होंने मुंबई में एक लग्जरी घर खरीदा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके इस प्रॉपर्टी की कीमत तकरीबन 6.30 करोड़ रुपए बताई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एकता कपूर करीब 100 करोड की प्रॉपर्टी की मालकिन है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024