टेलीविज़न के चर्चित शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले कवि कुमार आजाद आज भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हो मगर उनके फैन्स के बीच उनकी पॉपुलैरिटी कुछ कम नही हुई है। एक लोकप्रिय कवि होने के साथ साथ डॉक्टर हाथी काफी लंबे समय से इस शो से जुड़े हुए थे. उनके यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाने से उन्हें प्यार करने वाले लोगों को बड़ा सदमा लगा था।
कवि कुमार आजाद के चले जाने के बाद लोगों के मन में ये लगातार सवाल उठ रहे थे कि आखिर शो में डॉक्टर हाथी का किरदार रहेगा या नही और अगर रहा तो इसे कौन-सा कलाकार निभाएगा जिसके बाद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ये साफ कर दिया था कि डॉ. हाथी का किरदार अभी भी शो का हिस्सा रहेगा और दूसरे डॉक्टर हाथी की तलाश की जा रही है।
एक दिन का चार्ज इतना
आपको बतादें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर डॉक्टर हाथी ने लोकप्रियता बटोरने के साथ साथ खूब दौलत भी कमाई। आपको जानकर हैरानी होगी कि कवि कुमार आजाद एक दिन की शूटिंग के लिए लगभग 25 हजार रुपये फीस चार्ज करते थे जिसके मुताबिक वह महीने में लगभग 7 लाख रुपये की कमाई करते थे।
200 किलो के थे डॉ. हाथी
वही अगर बात करें उनके वजन की तो करीब 200 किलो के वजन वाले कवि कुमार आजाद ने साल 2010 में सर्जरी की मदद से अपना वजन लगभग 80 किलो कम कराया था जिसके बाद उनकी रोजमर्रा की जिंदगी बेहद आसान हो गई थीं। हालांकि डॉक्टर हाथी अपना वजन कम करने से काफी कतराते थे क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि कम वजन के कारण कहीं ये शो उनसे छिन न जाए।
छोटे पर्दे के साथ साथ डॉक्टर हाथी ने बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेरा है। कवि कुमार ने आमिर खान की साल 2000 में आई फ़िल्म मेला में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘फंटूश’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था जिसमे वह फ़िल्म अभिनेता परेश रावल के साथ नजर आए थे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024