इन दिनों बाहुबली विधायक अनंत सिंह गले के संक्रमण की परेशानियो से जूझ रहे हैं। मंगलवार को पटना के डीएम ने उनके स्वास्थ्य जाच की आदेश दी थी, जिसके बाद राज्य स्तर के तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच उनका टेस्ट किया गया, जिसमें गले मे संक्रमित का पता लगा। अब मेडिकल टीम द्वारा इस रिपोर्ट को कोर्ट मे सौंपा जाएगा, इसके बाद ही कोर्ट उनके पेशी से सम्बंधित कोई भी फैसला लेगी।
बाहुबली विधायक अनंत सिंह राजद से मोकामा सीट के विधायक चुने गए थे। फिलहाल वे पटना के बेउर जेल मे बंद है और उन पर एके 47 बरामदगी मामले का केस चल रहा है। अपनी बीमारी का हवाला देते हुए वे कई दिनों से कोर्ट मे पेश नहीं हो रहे थे। एके 47 बरामदगी मामले में सभी गवाहो का बयान कोर्ट मे लिया जा रहा है। SP लिपि सिंह ने भी कोर्ट मे अपना बयान दर्ज करा दी हैं, जो इस केस के अनुसंधान में जुटी हुई है।दरअसल अनंत सिंह द्वारा पिछले कई दिनों से खुद को बीमार बताया जा रहा था, जिसके बाद जेल प्रशासन ने कोर्ट से उनकी मेडिकल जांच कराने का आग्रह किया था। इसके बाद कोर्ट की तरफ से स्वास्थ्य जांच के लिए आदेश दिया गया। जिसके बाद PMCH के तीन डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया और उन्हें जांच के लिए भेजा गया।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024