टौचे ने लॉंच किया इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी 80 किलोमीटर, बस इतनी है कीमत

भारत मे स्टार्ट-अप कंपनियां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर विशेष रूप से उत्साहित है। ऐसी कम्पनी द्वारा लॉन्च की गई कुछ वाहनों की जानकारी हम आपको आज देने जा रहे हैं। स्टार्ट-अप कंपनी टौचे द्वारा H100 साइकिल लॉन्च की गई है। इसका न्यूनतम मूल्य 48,900 रुपये से शुरू है। दरअसल एक प्रकार की Heileo H100 हाइब्रिड-स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे 6061 एल्यूमीनियम एलॉय फ्रेम का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है।इसमें डिटैचेबल ली-आयन बैटरी और 250 वॉट रियर हब मोटर का भी इस्तेमाल किया गया है।

दो रेंज मे उपलब्ध

कम्पनी ने इस item की जानकारी देते हुए बताया कि यह मॉडल दो रेंज विकल्पों के मौजूद है, जिसमें एक की रेंज 60 किमी है जबकि दूसरे मॉडल की रेंज पेडल-असिस्ट मोड के आधार पर 80 किमी है। इस साइकिल को दो रंगों वेरिएंट स्प्रिंग ग्रीन और फेटा व्हाइट में तैयार किया गया है। कम्पनी ने बताया कि इसका इलेक्ट्रिक मोड पावर असिस्ट के पांच लेवल और राइट-हैंड-साइड थ्रॉटल द्वारा प्रयोग किया जा सकेगा। कम्पनी द्वारा अन्य मॉडल जैसे Heileo M100, M200 और H200 के साथ इस नई ई-बाइक के लिए भी बुकिंग आरम्भ की जा। चुकी है। हाइब्रिड साइकिल पर इलेक्ट्रिक मोटर और बाइक के कंट्रोलर के लिए 18 माह की जबकि इसके फ्रेम पर दो साल की वारंटी का प्रावधान किया गया है।

यहाँ से खरीदा जा सकता है

अगर इसे इस्तेमाल मे लाने पर बात करें तो कम्पनी का कहना है कि इसे तीन तरीके से उपयोग मे लाया जा सकता है। वास्तव मे, H100 एक हल्की इलेक्ट्रिक साइकिल है जिस्मे ऑपरेशन के तीन तरीके भी शामिल हैं। उपयोगकर्ता अपने इच्छा के मुताबिक इसे नियमित साइकिल के रूप में, इलेक्ट्रिक मोड में और पेडल-असिस्ट फीचर या थ्रॉटल के द्वारा साइकिल के रूप में भी प्रयोग कर सकते हों। Heileo H100 साइकिल को कम्पनी इस साल के आखिरी महीने तक 75 से अधिक डीलरशिप तथा 2022 के आखिरी महीने तक 200 से अधिक डीलरशिप से जोड़ने का लक्ष्य रख चुकी है। अभी पुणे, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद और दिल्ली में यह उपलब्ध है और वहाँ से इसे खरीदा जा सकता है।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment