Bihar Weather: पूरे हफ्ते बिहार मे होगी जोरदार बारिश, पांच जिलों मे भीषण बारिश का रेड अलर्ट

Bihar Weather : बिहार का रूठा हुआ मानसून फिर से एक्टिव हो चुका है। 2 दिन से बिहार में बारिश का दौर चल रहा है। अब आगे भी बिहार में बारिश होने के अनुमान जताए गए है। बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है, वही उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज के अनुमान जताए गए हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

बंगाल की खाड़ी में पिछले दिनों कम दबाव वाली लाइन बन थी, जिसका केंद्र बिंदु झारखंड में रहा था, जिसकी वजह से बिहार में झारखंड से सटे हुए जिलों के साथ गया होते हुए यह उत्तर प्रदेश की तरफ शनिवार बढ़ गया। इसी वजह से झारखंड में भारी बारिश देखने को मिला। वहीं इसी के प्रभाव से शुक्रवार और शनिवार को नवादा, गया, बांका, जमुई सहित कई जिलों में भारी बारिश भी हुई। वहीं पटना में भी बादल छाए रहे और तेज हवाएं चली। जिसके वजह से लोगों को भीषण गर्मी के साथ-साथ भीषण गर्मी से राहत मिली। किसानों को भी धान बुवाई में थोड़ी मदद मिली।

अभी जारी रहेगा बारिश का दौर (Bihar Weather)

वहीं अब मौसम विभाग ने रविवार को किशनगंज, पूर्णिया, नवादा, गया और अररिया में  भारी बारिश के आसार जताए है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। अभी भी प्रदेश में मानसून की ट्रंप लाइन बनी हुई है जिसके वजह से आगे भी बारिश होने की आसार बने हुए हैं और मानसून मजबूत होने के अनुमान है।

बारिश की वजह से कई शहरों का तापमान कम हुए। मौसम विभाग के अनुसार पटना के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। आज पटना का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे गर्म बाल्मीकि नगर रहा जहां का तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

ये भी पढ़ें- पैसेंजर ट्रेनों के लिए पटना मे बनेगा नया रेलवे स्टेशन, सभी पैसेंजर ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन यहीं से खुलेगी  

बता दें कि शुक्रवार से से ही बिहार में बारिश का दौड़ देखने को मिला और शनिवार तक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान  मुंगेर में 24.5, पूर्णिया में 18.4, जमुई में 38.9, सुपौल में 36.2, दरभंगा में 23, मुंगेर में 24.5, पूर्णिया में 18.4, जमुई में 38.9, बांका में 31.2, भागलपुर में 24, गया में 44, औरंगाबाद में 31.2, पटना में 6.8 मिमी बारिश हुई। 

Manish Kumar