Electric Scooter Under 55000 : अभी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की धूम मची हुई है। हर कंपनी अपने नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को आए दिन लॉन्च करते रहते हैं। सभी कंपनी कम दाम मे बेहतर रेंज और फिचर देने की कोशिश मे लगी हुई है। अब इसी कड़ी में भारतीय कंपनी आईवूमी एनर्जी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर आईवूमी S1 लाइट (ivoomi s1 lite) लॉन्च किया है, जिसे वह देश की सबसे किफायती और पावर स्कूटर बता रही है। आईवूमी S1 लाइट की कीमत 54,999 रुपए (ivoomi s1 lite price) है। हालाकी इसे दो वेरियंट मे लौच किया गया है।
बैटरी रेंज और कीमत (Electric Scooter Under 55000)
आईवूमी S1 लाइट वेरिएंट की बात करें तो इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो दो तरह के बैटरी विकल्प के साथ है – ग्रेफीन आयन और लीथियम आयन । ग्रेफीन आयन वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 54,999 रुपए और लिथियम आयन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 64,999 रुपए रखी गई है। इन दोनों वेरिएंट की रेंज क्रमशः 75 किलोमीटर और 50 किलोमीटर की है। आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी S1 लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1499 रुपए की स्टार्टिंग ईएमआई के साथ ग्राहक को दे रही है। जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।
कैसे है फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे काफी एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें रिमूवल बैटरी, सेफ्टी और सिक्योरिटी काफी तगड़ा दिया गया है। इसके अलावा स्टोरेज भी काफी बड़ा है। यह स्कूटर मून ग्रे, स्कारलेट रेड, पर्ल वाइट, मिडनाइट ब्लू, ट्रू रेड और पीकॉक ब्लू जैसे 6 आकर्षक कलर मे पेश किया गया है। इस स्कूटर के साथ 3 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी भी मिल रही है।
आईवूमी S1 लाइट (ivoomi s1 lite) ERW 1 ग्रेड चेसिस, 170mm ग्राउंड क्लियरेंस, 18 लीटर का बूट स्पेस, 10 और 12 इंच के टायर्स ऑप्शंस, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, एलईडी डिस्प्ले स्पीडोमीटर, हल्का चार्जर, वॉटर रजिस्टेंस IP67 बैटरी जैसी खूबियों से लैस है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 kmph से लेकर 55 kmph तक की है। आईवूमी के को-फाउंडर और सीईओ अश्विन भंडारी ने कहा कि- हमारी कंपनी ग्राहकों को किफायती और अच्छा प्रोडक्ट देने के लिए कमिटेड है, एस1 लाइट ग्राहक की सभी जरूरतें पूरी करने में सक्षम है।
Also Read: सिर्फ 5000 रुपये में घर ले जाये ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 150 km दौड़ेगी
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024