कहा जाता है कि बच्चे भगवान का दूसरा रूप होते है, पिछले दिनों कुछ ऐसा ही मुरादाबाद स्टेशन पर देखने को मिला। मुरादाबाद पर एक महिला बेहोश हो गई। उसकी गोद मे एक छोटा बच्चा था और एक और तीन साल की बच्ची थी। माँ को बेहोश हुआ देख बच्ची ने साहस नहीं हारा। उसकी सूझ बुझ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग इस नन्ही बच्ची के मुरीद हो गए है। अपने बेहोश माँ की मदद के लिए बच्ची रेलवे पुलिस को बुला लाई। अब यह किस्सा सोशल मिडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है।
बीते शनिवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला अचानक बेहोश हो गई। उसकी गोद मे छोटा सा मासूम बच्चा भी था, जो भूख के मारे रोये जा रहा था। एक और तीन साल की बच्ची थी जो यह सब देख रही थी। जब उसकी माँ की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया तो वह खुद मदद मांगने के लिए निकल पडी।
नन्ही सी बच्ची रेलवे प्लेटफॉर्म पर सहायता के लिए निकल पडी और इशारे से रेलवे पुलिस को बुला लाई। पुलिस बच्ची के साथ उसकी बेहोश माँ के पास आई और उसे जगाने की कोशिश की फिर बाद मे उसे अस्पताल ले जाया गया। छोटी सी बच्ची जैसे ही अपनी माँ के लिए मदद मांगी, यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और अब हर कोई बच्ची का फैन हो गया है।
महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया है, अस्पताल के कर्मचारी के अनुसार महिला कमजोरी के कारण बेहोश हो गई थी और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार महिला उत्तराखंड की रहने वाली है, वह तीन महीने की गर्भवती भी है। वह अपने बच्चो के साथ मुरादाबाद से कलियर जा रही थी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024