बकरीद मुस्लिम लोगों का महत्वपूर्ण त्यौहार होता है। बकरे का बाजार बकरीद से पहले हमेशा गर्म रहता है। हर साल बकरीद में लेकर कई तरह की खबरें आती है। इन दिनों राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बकरे की खासियत देखकर हर कोई हैरान है। दूर-दूर से लोग इस बकरे को देखने आ रहे हैं।
इस बकरे की खासियत है कि इसके पीठ पर अरबी शब्द में अल्लाह लिखा हुआ है जिसके चलते इस बकरे की बोली लाखों में पहुंच गई है। यहां तक कि बंगाल के एक शेख ने इस बकरे की बोली 9 लाख की बोली लगाई।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हनुमानगढ़ टाउन के रहने वाले नाजिम ने यह बकरा 13,700 में खरीदा था। 4 दिन बाद उन्हें पता चला कि बकरे की पीठ पर अल्लाह लिखा हुआ है। जब लोगों को इस बकरे के बारे में पता चला तो दूर-दूर से इसे देखने के लिए आने लगे।
पैसे को 3 हिस्सों के बाटेंगे
बकरे की चर्चा पूरे जिले में है। इसलिए दूर-दूर से लोग इस बकरे को खरीदने के लिए आए हैं। बंगाल के रहने वाले एक शेख ने इस बकरे की बोली 9 लाख लगाई है। हालांकि इस बकरे का मालिक अभी इसे बेचना नहीं चाहता। उनका कहना है कि बकरा अधिक से अधिक दामों में बिके इसका पहला हिस्सा मस्जिद में देंगे और दूसरा हिस्सा किसी गरीब परिवार की मदद करने में लगाएंगे वही तीसरा हिस्सा खुद रखेंगे।
बकरे के मालिक नाजिम ने कहा कि अभी मैं इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि बकरे की बोली और ऊंची लगे। वहीं लोगों का कहना है कि यह कुदरत का करिश्मा ही है यह बकरे पर अल्लाह शब्द लिखा हुआ है।
बंगाल के शेख का कहना है कि यह कुदरत का करिश्मा ही है कि इस बकरे की पीठ पर अल्लाह शब्द लिखा हुआ है। इसलिए मैं इसे खरीदना चाहता हूं लेकिन बकरे के मालिक नाजिम इसे 9 लाख में बेचने से मना कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस बकरे की कीमत यह कुछ भी नहीं है क्योंकि ऐसे बकरे कोरङो रुपए में बिकते हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024