इस समय मे देश और प्रदेश भर मे जो चीज़ सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, वह है शिक्षा। इस दौर मे सरकारी और निजी संस्थान महीनों बंद रहे। इससे जहां स्कूली छात्रो को काफी परेशानी हुई तो वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र भी खासे परेशान रहे। लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी खबर यह है कि इस बार IIT Patna ने कैंपस प्लेसमेंट के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड बनाया है। इस बार IIT Patna मे 100 प्लेसमेंट हुए हैं। इस बार प्लेसमेंट ऑनलाइन ही हुए हैं। आईआईटी में इस बार पिछले बार की तुलना मे 10.39 प्रतिशत ज्यादा प्लेसमेंट हुए हैं, जिसके साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना है।
वहीं एनआईटी पटना मे अब तक मे 66 फीसदी ही प्लेसमेंट हुआ है, जो कि बेहद कम है। जानकारों का कहना है कि प्रक्रिया देर से हुई इसलिए ऐसा है, अभी और प्लेसमेंट होने बाकी है। अभी 7-8 और कंपनियाँ आनेवाली है, कुछ प्रक्रिया मे लगी हुई है। ऐसे मे छात्रो को उम्मीद है कि उन्हें प्लेसमेंट मिल जाएगा।
आईआईटी पटना में सबसे अधिक आईटी सेक्टर के छात्रो का सेलेक्शन किया गया है। इसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, टेक्नाेलाॅजी कंसल्टिंग, से छात्रो को चयनित किया गया है। इसके बाद एनालिटिक्स और अन्य कोर्सो से भी अच्छी संख्या मे छात्रो को लिया गया है। बीटेक के 93.33 और एमटेक के 68.63 प्रतिशत छात्रो को प्लेसमेंट मिला है। कंप्यूटर साइंस से 100 प्रतिशत प्लेसमेंट किया गया है। मैक्सिको की मल्टीनेशनल कंपनी अंडोज ट्रेस द्वारा भी एक छात्र को इंटरनेशनल ऑफर मिला है।
44 लाख का पैकेज एडोब ने दिया
एनआईटी पटना में सीएसई विभाग के विद्यार्थियों को सबसे अधिक प्लेसमेंट मिला है। 176 में 126 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर मिला है। प्लेसमेंट हेड प्रो. सम्राट चौधरी के मुताबिक कम्पनी ने इनटेक कम लिए है, कुछ ने तो 2- 3 को ही लिया, लेकिन अभी और प्लेसमेंट की उम्मीद है, क्योंकि कुछ कंपनियों का आना बचा हुआ है। इस बार 10 कंपनियों ऐसी रही जिसने 30 लाख से ज्यादा के पैकेज पर विद्यार्थियों का चयन किया। सरकारी संस्थान से भी युवाओ को मौके मिले हैं। इस बार 111 से अधिक कम्पनी आई, जबकि 2019 मे 95 कम्पनी ही थी। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, गेम्स कार्ट आदि टॉप कम्पनी रही। 44 लाख पर एडोब, 30 लाख पर अमेजन ने छात्रो को प्लेसमेंट दिया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024