शुक्रवार को सचिवालय सभागार में सूबे के शिक्षा मंत्री शिक्षा विजय कुमार चौधरी द्वारा राज्य मे अमानत कोर्स का आरम्भ करने की घोषणा की गई। इस कोर्स की अवधि छ्ह माह की होगी, इस कोर्स को पूरा करने के लिए 10, 000 रुपये फीस भरना होगा। इस कोर्स के लिए एडमिशन मुक्त विद्यालय अध्ययन केंद्रों के द्वारा होगी।
बिहार मुक्त विद्यालयी पाठ्यक्रम के अंतर्गत इस कोर्स का संचालन किया जाएगा। छ्ह माह तक कोर्स पूरा कर लेने के बाद अभ्यर्थी जब भी मांग करेंगे,परीक्षा ले ली जाएगी और सफलतापुर्वक पास कर लेने पर प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद छात्र सरकारी या प्राइवेट दोनों नौकरी के लिए योग्य हो जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश मे कुशल अमीनो की भारी कमी है, इस कोर्स के बाद कुशल अमीनो की भर्ती की जा सकेगी । इससे पहले किसी भी संस्थान द्वारा अमानत का कोर्स नहीं कराया जाता है, इस कमी को दूर किया जा सके इसलिए विद्यालय संस्थान की तरफ से अमीन के कोर्स की शुरुआत की गई।
इस मौके पर बोलते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य भर मे जमीन विवाद की काफी संख्या है और प्रदेश के लिए यह एक बड़ी समस्या बन चुकी है। अमीन के लिए कोर्स की शुरुआत करने से ज़मीन से जुड़े विवादो को हल करने मे काफी सुगमता होगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024