गुरुवार के दिन बिहार में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (एसआइपीसी) की 30 वी बैठक हुई जिसमें 99 नए प्रस्तावो को मंजूरी दी गई। इस बैठक की अध्य्क्षता विकास आयुक्त आमिर सुबहानी द्वारा की गई। बैठक मे जो प्रस्ताव मंजूर किये गए, उन सभी को स्टेज-1 क्लियरेंस मिला है, जिसमें 12744.59 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 99 प्रस्तावों मे से 59 प्रस्ताव इथेनाल के हैं, जिनके लिए 12347.88 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 20 इकाईयां ऐसे हैं जो खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित है, जिसमें 219.58 करोड़ रुपये की राशि का निवेश किया जाएगा। खबर है कि राज्य के नए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन हाल ही मे नए इन्वेस्टमेंट के लिए मुंबई दौरे पर गए हुए थे। इस दैरे से भी सरकार को फायदे की उम्मीद जगी है।
इन क्षेत्रों मे होगा निवेश
99 प्रस्तावो मे जिन उद्द्योग की इकाईयों को मंजूरी दी गई है उसमें विविधता का ध्यान रखा गया है। अलग अलग क्षेत्र कि उद्द्योग इकाइयो को मंजूरी दी गई है और सबके लिए राशि का भी निर्धारण कर दिया गया है। सामान्य विनिर्माण क्षेत्र की चार इकाइयां को मंजूरी मिली है जिसमें 30.82 करोड़ रुपये निवेश किये जाएंगे। प्लास्टिक एवं रबर प्रक्षेत्र की तीन इकाईयो मे 37.84 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है। अक्षय ऊर्जा से संबंधित तीन इकाइयों को मंजूरी दी गई है, इसके द्वारा 76.29 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। आक्सीजन उत्पादन से जुड़ी पांच इकाइयां मे 9.26 करोड़ रूपए के निवेश की मंजूरी दी गई है।
इन कंपनियों के निवेश प्रस्ताव हुए मंजूर
मेसर्स पटेल एग्री इंडस्ट्रीज, मेसर्स अंकुर बायोकेम, मेसर्स ग्लोब स्प्रिट्स लिमिटेड, मेसर्स सोना सती आर्गेनिक्स, मेसर्स एस्सार पावर लिमिटेड, मेसर्स चिनसुरा केमिकल्स (रूइया समूह), मेसर्स सोना बिस्किट तथा मेसर्स विकास लाइफ केयर ।
मिले थे कई प्रस्ताव
इधर आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मंजूरी प्रदान किए गए 99 प्रस्तावो के अलावा भी अन्य प्रस्ताव मिले है। विगत तीन दिनों मे ऐसे 87 अन्य प्रस्ताव मिले हैं जिसमें 15,144.70 करोड़ रुपये के निवेश की सम्भावना है। इन 87 प्रस्तावो मे से 79 तो इथेनाल से ही संबंधित है। इसमें निवेश की बात करें तो अकेले इथेलना में 14,922.56 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा। पहले से स्टेज-1 की स्वीकृति वाले दस प्रस्तावों जिसमें खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित चार, सामान्य विनिर्माण क्षेत्र की तीन, प्लास्टिक एवं रबर की एक, हेल्थकेयर से संबंधित एक व पर्यटन से संबंधित एक इकाई है के लिए , वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस की अनुशंसा की गई है, जिसके तहत इन पर 60.03 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा ।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024